गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के केस रेंडर हुए लीक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले दोनों पिक्सल स्मार्टफोन के केस रेंडर लीक हो गए है, जो इनके महत्वपूर्ण डिजाइन विशेषताओं का खुलासा करते हैं।
लीक के अनुसार, पिक्सल 8 सफेद रंग में आएगा और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा।
पिक्सल 8 प्रो काले रंग में आएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
डिजाइन
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के अन्य डिजाइन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 8 में लगभग 6.2 इंच का डिस्प्ले है और पिक्सल 8 प्रो में 6.13 इंच का डिस्प्ले है। पिक्सल 8 में फ्लैट स्क्रीन बरकरार रहेगी, लेकिन पिक्सल 8 प्रो में कर्व्ड स्क्रीन होगी।
स्मार्टफोन में फ्रंट के अपर सेंटर में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच नॉच है। दोनों फोन में स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन स्लॉट और USB टाइप-सी पोर्ट निचले किनारे पर हैं और इनके दाएं किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद है।