क्या ऐपल की तर्ज पर गूगल भी लाने वाली है अपना 'मिनी' स्मार्टफोन?
जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, गूगल एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का प्रीव्यू पिक्सल 7 सीरीज के लॉन्च इवेंट के दौरान किया जा सकता है। रिपोर्ट है यह मिनी स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हो सकता है। फोन का नाम पिक्सल मिनी या पिक्सल 7a हो सकता है, इसमें छोटी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। अभी इसका कोडनेम 'Neila' बताया जा रहा है।
मिनी स्मार्टफोन में होगा पिक्सल 6 जैसा डिजाइन
टिप्स्टर के दावों के मुताबिक, पिक्सल मिनी स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा और फ्लैट स्क्रीन के लिए होल-पंच कट-आउट होगा। फोन के पीछे का डिजाइन पिक्सल 6 जैसा होगा। डिजाइन में डुअल टोन पैनल और एक चौड़ा कैमरा वाइजर होगा, जिसमें दो कैमरों के लिए सिंगल या डुअल कट आउट होगा। इस फोन को कम से कम दो शेड्स मिलने की उम्मीद है।
गूगल के अगले लॉन्च इवेंट में होगा मिनी मॉडल का खुलासा
गूगल अपने अगले लॉन्च इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस इवेंट में कंपनी पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो और पिक्सल वॉच पेश करने वाली है। पिक्सल 7 सीरीज के लॉन्च इवेंट के दौरान ही मिनी मॉडल के बारे में भी खुलासा होगा, जिसका नाम पिक्सल 7 मिनी या पिक्सल 7a हो सकता है। इसके अलावा, कंपनी इस फोन को सीरीज से बाहर रखकर एक अलग पहचान दे सकती है।
मिनी मॉडल में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन
माना जा रहा है कि पिक्स्ल मिनी मॉडल में पिक्सल 6a के डिजाइन एलिमेंट देखने को मिलेंगे। इसमें स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट, ऑलवेज-ऑन फीचर और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप और फ्रंट में सिगंल कैमरा मिल सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम कर सकता है, जिसे नेक्स्ट जनरेशन का गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर मिल सकता है।
ऐपल ने मिनी मॉडल का उत्पादन कर दिया है बंद
छोटे साइज के स्मार्टफोन हमेशा बड़े और भारी मोबाइल्स की तुलना में चलाने में अधिक आसान और सुविधाजनक रहे हैं। ऐपल ने औपचारिक रूप से अपने मिनी मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है, लेकिन ऐसा लगता है कि अब गूगल इस रास्ते पर चलने वाला है और मिनी मॉडल का उत्पादन शुरू करने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो कंपनी अपना ध्यान पिक्सल 5 आकार के मॉडल की ओर फिर से ले जा सकती है।