
गूगल ने अमेरिका को साइबर हमले को लेकर दी चेतावनी, कंपनियों को निशाना बना रहे हैकर्स
क्या है खबर?
गूगल की साइबर सुरक्षा टीम ने अमेरिका को साइबर हमले को लेकर चेतावनी दी है।
कंपनी की ओर से हाल ही में बताया गया है कि ब्रिटेन की दुकानों को निशाना बनाने वाले हैकर्स अब अमेरिकी कंपनियों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं।
इन हैकर्स को 'स्कैटर्ड स्पाइडर' के नाम से जाना जाता है, जो विशेष तौर पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था को भी चकमा देने में माहिर हैं। अमेरिकी कंपनियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
साइबर हमला
M&S पर हुआ था बड़ा साइबर हमला
ब्रिटेन की जानी-मानी कंपनी M&S भी स्कैटर्ड स्पाइडर हैकर्स का शिकार हुई है। इस हमले के कारण M&S की ऑनलाइन सेवाएं 25 अप्रैल से बंद हैं।
कंपनी ने बताया कि कुछ ग्राहकों की निजी जानकारी जैसे नाम, पते और ऑर्डर इतिहास चोरी हुए हैं, लेकिन पासवर्ड या कार्ड की जानकारी नहीं गई।
उन्होंने कहा कि यह हमला बहुत ही चालाकी से किया गया, जिससे डाटा की सुरक्षा कमजोर हो गई और कुछ जानकारी लीक हो गई।
निशाना
पहले भी बड़े नाम रहे हैं निशाने पर
स्कैटर्ड स्पाइडर ग्रुप पहले भी अमेरिका की बड़ी कंपनियों को नुकसान पहुंचा चुका है।
2023 में इसके हैकर्स ने मशहूर कैसीनो कंपनियों MGM रिसॉर्ट्स और सीजर्स एंटरटेनमेंट को हैक किया था। पुलिस और साइबर एजेंसियों को इन पर काबू पाने में परेशानी होती है, क्योंकि ये हैकर्स अक्सर युवा होते हैं और खुद को छुपाए रखते हैं।
इसके साथ ही, कई बार कंपनियां भी इनकी जानकारी देने से बचती हैं, जिससे कार्रवाई में देरी होती है।