गूगल मैप से लोकल ट्रेन भी ट्रैक कर सकेंगे यूजर्स, कंपनी जोड़ेगी कई नए फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल मैप में लाइव व्यू वॉकिंग, लेंस इन N एफिशिएंट रूटिंग, एड्रेस डिस्क्रिप्टर, लोकल ट्रेन सपोर्ट जैसे कई फीचर्स को जोड़ने वाली है। गूगल के अनुसार, लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन देश के 3,000 शहरों में आ रहा है, जिसकी शुरुआत सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगी। कंपनी ने कहा है कि लेंस इन N एफिशिएंट रूटिंग फीचर जनवरी, 2024 तक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
ट्रेन के बारे में आसानी से जानकारी पा सकेंगे यूजर्स
यूजर्स आसानी से ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग कर सकें, इसके लिए कंपनी व्हेयर इज माई ट्रेन फीचर को मुंबई और कोलकाता लोकल ट्रेनों के लिए भी जोड़ेगी। नए अपडेट के साथ गूगल का लक्ष्य भारत के लिए अधिक व्यापक मैप विकसित करना है, जो देश की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता हो। कंपनी ने कहा है कि आने वाले ये सभी फीचर्स पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे, फिर इन्हें iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।
हाल ही में इन फीचर्स को किया गया पेश
गूगल ने गूगल मैप यूजर्स के लिए स्पीडोमीटर नामक नए फीचर को पेश किया है। यह फीचर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए गति सीमा का पालन करने में चालकों की सहायता करता है। कंपनी ने इको फ्रेंडली रूटिंग नामक एक नए फीचर को पेश किया है, जो यूजर्स को ईंधन बचाने में मदद करता है। नया फीचर वर्तमान में दुनिया के कुछ ही देश में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी रोल आउट करना शुरू करेगी।