
गूगल अगले महीने लाखों अकाउंट्स करेगी बंद, ऐसे बचाएं अपना अकाउंट
क्या है खबर?
अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है और आपका उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो सचेत हो जाइये।
गूगल ने कहा है कि वह 1 दिसंबर से ऐसे अकाउंट डिलीट करने जा रही है, जिन्हें पिछले 2 सालों से उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। इससे पहले गूगल उन यूजर्स को सूचित कर रही है, जिनके अकाउंट लंबे समय से डिएक्टिवेट पड़े हैं।
कंपनी का कहना है कि ऐसे अकाउंट्स से छेड़छाड़ होने की आशंका ज्यादा होती है।
सावधानी
अकाउंट के साथ कंटेट भी होगा डिलीट
जीमेल अकाउंट डिलीट होने के साथ ही उसके विभिन्न प्रोडक्ट जैसे डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, ईमेल और गूगल फोटो में सेव की गई फोटो, वीडियो और अन्य डाटा भी डिलीट हो जाएगा।
कंपनी लाखों अकाउंट्स डिलीट करने की योजना बना रही है।
गूगल ने बताया कि वह इसलिए ऐसा कर रही है क्योंकि यूजर्स भूले हुए अकाउंट के लिए आमतौर पर पुराने या दोबारा इस्तेमाल किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।
समाधान
डिलीट होने से ऐसे बचाएं अपना अकाउंट
गूगल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जीमेल अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे आसान तरीका हर 2 साल में कम से कम 1 बार साइन इन करना है।
यदि यूजर्स ने हाल ही में अपने गूगल अकाउंट या उसकी किसी सर्विस में साइन इन किया है तो उनका अकाउंट एक्टिव माना जाएगा और उसे डिलीट नहीं किया जाएगा।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट न हो तो उसके लिए उसे साइन इन कर लें।