गूगल ने थर्ड-पार्टी स्मार्ट डिस्प्ले को सपोर्ट देना किया बंद, जानिए क्या होगा इसका असर
क्या है खबर?
गूगल ने लेनोवो, JBL और LG जैसी कंपनियों सहित सभी अन्य थर्ड-पार्टी स्मार्ट डिस्प्ले के लिए सपोर्ट खत्म करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी अब लेनोवो, JBL और LG द्वारा समर्थित स्मार्ट डिस्प्ले के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं उपलब्ध कराएगी।
अपडेट प्राप्त न होने से लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले, JBL लिंक व्यू और LG Xबूम AI थिनQ WK9 स्मार्ट डिस्प्ले आपके वीडियो कॉल और मीटिंग की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है।
प्रभाव
क्या बेकार हो जाएगा थर्ड-पार्टी स्मार्ट डिस्प्ले?
गूगल थर्ड-पार्टी स्मार्ट डिस्प्ले को सपोर्ट प्रदान करना बंद कर देगी, इसका मतलब यह नहीं है कि आज से सभी थर्ड-पार्टी डिस्प्ले बेकार माने जाएंगे।
आप अभी भी पहले की तरह डिवाइस पर गाने सुन सकेंगे, रिमाइंडर सेट कर सकेंगे, अपने सभी कनेक्टेड स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे, एक मैसेज पब्लिश कर सकेंगे और अपने दैनिक समाचार बुलेटिन को बिना किसी समस्या के सुन सकेंगे।
हालांकि, आपका वीडियो कॉलिंग अनुभव खराब हो सकता है।