LOADING...
गूगल ने AI ओवरव्यू में स्वास्थ्य से जुड़े जवाब देना क्यों किया बंद?
गूगल AI में नहीं मिल रहे स्वास्थ्य से जुड़े जवाब (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने AI ओवरव्यू में स्वास्थ्य से जुड़े जवाब देना क्यों किया बंद?

Jan 12, 2026
11:50 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च फीचर में बदलाव किया है। कुछ स्वास्थ्य से जुड़े सवालों पर अब AI ओवरव्यू नजर नहीं आ रहा है। यह बदलाव एक मीडिया जांच के बाद किया गया है। जांच में कहा गया था कि AI ओवरव्यू मेडिकल सवालों पर अधूरी जानकारी दे रहा था। इससे आम लोगों को गलतफहमी हो सकती थी और वे अपनी सेहत को लेकर गलत निष्कर्ष निकाल सकते थे।

चिंता 

स्वास्थ्य जानकारी को लेकर बढ़ी चिंता 

गार्डियन की रिपोर्ट में बताया गया कि लिवर ब्लड टेस्ट जैसे सवालों पर AI ओवरव्यू सिर्फ सामान्य आंकड़े दिखा रहा था। इसमें उम्र, लिंग और अन्य जरूरी मेडिकल फर्क शामिल नहीं थे। जबकि मेडिकल जांच में ये बातें बहुत जरूरी मानी जाती हैं। डर यह था कि लोग AI के जवाब देखकर अपनी रिपोर्ट को ठीक समझ लें। इसी वजह से गूगल ने ऐसे सवालों पर AI ओवरव्यू हटाने का फैसला लिया।

बदलाव

सर्च रिजल्ट में दिखा बदलाव

रिपोर्ट के बाद लिवर टेस्ट से जुड़े कई सवालों पर AI ओवरव्यू हट गया है। कुछ मामलों में गार्डियन की खबर ही सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखाई दी। हालांकि, गूगल ने साफ किया है कि AI आधारित जवाब पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं। यूजर्स अभी भी अलग AI मोड के जरिए ऐसे सवाल पूछ सकते हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी ने फीचर को सीमित किया है, खत्म नहीं किया।

Advertisement

 बहस 

हेल्थ मामलों में AI पर बहस जारी

गूगल का कहना है कि उसकी मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम ने इन सवालों की जांच की थी। कंपनी के मुताबिक, कई जवाब सही स्रोतों पर आधारित थे। इसके बावजूद हेल्थ से जुड़े संगठनों की चिंता बनी हुई है। ब्रिटिश लिवर ट्रस्ट ने इसे सही कदम बताया, लेकिन कहा कि असली मुद्दा मेडिकल सवालों में AI का इस्तेमाल है। स्वास्थ्य मामलों में गलत जानकारी का खतरा ज्यादा गंभीर होता है।

Advertisement