Page Loader
गूगल ने सभी गूगल वन सदस्यों के लिए शुरू किया VPN एक्सेस
गूगल ने अमेरिका में 'डार्क वेब रिपोर्ट' फीचर भी पेश किया है (तस्वीर: ट्विटर/@Libro37tech)

गूगल ने सभी गूगल वन सदस्यों के लिए शुरू किया VPN एक्सेस

Mar 09, 2023
02:56 pm

क्या है खबर?

गूगल ने घोषणा की है कि वह सभी गूगल वन सदस्यों के लिए अपने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) एक्सेस का विस्तार कर रही है। यह यूजर्स की इंटरनेट गतिविधि को अधिक सुरक्षित बनाता है, चाहे यूजर किसी भी ऐप या ब्राउजर का उपयोग करें। यह यूजर्स के IP ऐड्रेस को छुपा कर, उन्हें हैकर्स या किसी अन्य नेटवर्क ऑपरेटर से बचाए रखता है। गूगल वन द्वारा VPN पहले केवल 2TB वाले और उससे अधिक के प्लान तक सीमित था।

फीचर

इन देशों में उपलब्ध है फीचर

गूगल वन के सभी यूजर्स के लिए VPN सुविधा यूनाइटेड किंगडम (UK), अमेरिका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी समेत दुनिया के कुल 22 देशों में उपलब्ध है। यह फीचर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन आने वाले महीनों में कंपनी इसे यहां भी रोल आउट कर सकती है। गूगल ने अमेरिकी यूजर्स के लिए 'डार्क वेब रिपोर्ट' फीचर भी पेश किया है, ताकि उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी की बेहतर निगरानी करने में मदद मिल सके।