Page Loader
गूगल ने 'टॉपिक फिल्टर्स' फीचर को डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी किया रोलआउट
गूगल का 'टॉपिक फिल्टर्स' फीचर सर्च शब्द के आधार पर अन्य टॉपिक का सुझाव देता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने 'टॉपिक फिल्टर्स' फीचर को डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी किया रोलआउट

Apr 02, 2023
08:05 pm

क्या है खबर?

गूगल ने पिछले साल मोबाइल फोन पर सर्च रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए 'टॉपिक फिल्टर्स' नामक फीचर पेश किया था। कंपनी ने अब इस फीचर को गूगल सर्च के डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी रोलआउट कर दिया है। यह फीचर सर्च शब्द के आधार पर अन्य टॉपिक का सुझाव देने का काम करता है। अगर आप किसी स्मार्टफोन के बारे में सर्च करते हैं तो यह तस्वीर और न्यूज के साथ उसकी समीक्षा और विवरण के बारे में भी दिखाएगा।

अन्य फीचर

गूगल ने नया ड्रॉप-डाउन मेन्यू भी किया पेश

गूगल ने सर्च के लिए 'ऑल फिल्टर्स' लेबल वाला एक नया ड्रॉप-डाउन मेन्यू भी पेश किया, जो यूजर्स को फिल्टर सेट करने देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ब्राउजिंग करते समय आसानी से अपने पसंदीदा टैब को चुन सकते हैं और बेहतर सर्च रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में यह फीचर अमेरिका में अंग्रेजी यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसके अन्य भाषाओं और क्षेत्रों में इसके विस्तार होने की उम्मीद है।