गूगल ने ई-सिम ऐप होलाफ्लाई और ऐरालो प्ले स्टोर से हटाईं, सरकार ने दिया था आदेश
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर से होलाफ्लाई और और ऐरालो ऐप को हटा दी है।
इन दोनों ऐप्स पर आरोप हैं कि ये आवश्यक मंजूरी के बिना यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय ई-सिम बेचने की अनुमति देती हैं।
गूगल ने यह कदम दूरसंचार विभाग (DoT) के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें दोनों ऐप्स की वेबसाइटों तक पहुंच को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को कहा गया है।
ऐप्स
ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है दोनों ऐप्स
इन दोनों ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन यह वर्तमान में भारतीय यूजर्स के लिए ऐपल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ऐपल ऐप स्टोर से भी इन ऐप्स को हटाना चाहती है, जिसके लिए ऐपल के साथ बातचीत चल रही है।
ये दोनों ऐप्स भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन दुनिया के अन्य हिस्सों में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
वजह
दोनों ऐप्स क्यों हटाई गईं?
सिंगापुर स्थित ऐरालो और स्पेन स्थित होलाफ्लाई कई देशों और क्षेत्रों के लिए ई-सिम प्रदान करती हैं।
भारत में विदेशी सिम कार्ड बेचने के लिए किसी कंपनी को DoT से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) की आवश्यकता होती है। होलाफली और ऐरालो के पास NoC नहीं था, इसलिए DoT ने ऐप्स हटाने के लिए कहा।
ई-सिम एक डिजिटल सिम है, जो ग्राहक को भौतिक सिम के बिना अपने नेटवर्क प्रदाता के साथ मोबाइल प्लान सक्रिय करने की अनुमति देता है।