अगले महीने इस दिन एंड्रॉयड 15 जारी करेगी गूगल, जानें खास फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अगले महीने से पिक्सल डिवाइसों के लिए अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉयड 15 को रोल आउट करना शुरू कर सकती है। एंड्रॉयड हेडडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल 15 अक्टूबर को पिक्सल डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 15 अपडेट के ओवर-द-एयर (OTA) रोल आउट की शुरुआत करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपडेट के लिए कोड एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) को भी सबमिट कर दिया है।
कौन-कौन से पिक्सल डिवाइसों को मिलेगा नया OS?
गूगल ने कहा है कि एंड्रॉयड 15 का अपडेट पिक्सल 6 सीरीज और उसके बाद के लॉन्च किए गए पिक्सल स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होंगे। जिन यूजर्स के पास पिक्सल 6 से पहले का डिवाइस होगा वे इस अपडेट को इंस्टॉल करने में सक्षम नहीं होंगे। बता दें कि हाल ही में लॉन्च किए गए पिक्सल 9 सीरीज के स्मार्टफोन मॉडल्स को भी एंड्रॉयड 15 का अपडेट मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने इन्हें एंड्रॉयड 14 प्री-इंस्टॉल के साथ लॉन्च किया था।
एंड्रॉयड में मिलेंगे ये खास फीचर्स
एंड्रॉयड 15 में आईफोन जैसा एंटीथेप्ट फीचर मिलेगा, जो चोरी का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है। अगर अचानक से कोई आपके हाथ या जेब से स्मार्टफोन को झटके से खींचना है, तो यह चोरी के संकेत को समझकर डिवाइस को लॉक कर देता है। इसके फीचर्स में नया स्क्रीन शेयरिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट, नए इन-ऐप कैमरा कंट्रोल, हाई-रेजोल्यूशन वेबकैम मोड, बेहतर कवर स्क्रीन सपोर्ट और बहुत कुछ शामिल होंगे।