Page Loader
गूगल पिक्सल 7a को अगले 14 दिनों के भीतर रिटेलर्स तक भेजने की बना रही योजना
गूगल पिक्सल 7a टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है (तस्वीर: जिंग न्यूज)

गूगल पिक्सल 7a को अगले 14 दिनों के भीतर रिटेलर्स तक भेजने की बना रही योजना

Apr 17, 2023
12:47 pm

क्या है खबर?

गूगल पिक्सल 7a को 10 मई को आयोजित होने वाले I/O 2023 इवेंट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। डिवाइस के लॉन्च से पहले एक लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल पहले से ही रिटेलर्स को पिक्सल 7a डिवाइस भेजने की योजना बना रही है। इस स्मार्टफोन को अगले 14 दिनों के भीतर रिटेलर्स के पास भेज दिए जाने की उम्मीद है। बता दें, गूगल का आगामी स्मार्टफोन टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।

फीचर्स

गूगल पिक्सल 7a के फीचर्स (संभावित)

गूगल पिक्सल 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बूट करेगा और इसके चिपसेट को 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।