गूगल ने जेमिनी AI को नए अवतार में किया पेश, कई काम कर सकेंगे यूजर्स
गूगल ने आज (13 अगस्त) मेड बाय गूगल कार्यक्रम 2024 में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट को एक नए अवतार में पेश किया है। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ओस्टरलोह ने आज कार्यक्रम में कहा है कि गूगल असिस्टेंट को लॉन्च करने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी छलांग है। कंपनी ने यह भी बताया है कि जेमिनी AI वर्तमान में 45 भाषाओं में दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में उपलब्ध है।
जेमिनी को बनाया गया मल्टी मोडैलिटी
गूगल ने नए अवतार में जेमिनी को मल्टी मोडैलिटी बनाया है, जो इसे टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, ऑडियो और बहुत कुछ जैसे इनपुट प्रकारों को स्वीकार करने योग्य बनाता है। यह किसी फोटो से कंटेंट का विश्लेषण करने में सक्षम है और अपने विश्लेषण के आधार पर जवाब दे सकता है। लाइव डेमो के दौरान दिखाया गया कि कैसे जेमिनी घर के सामान्य कैलेंडर में नोट किए गए किसी काम की तस्वीर लेने पर उसे कैलेंडर ऐप में जोड़ देती है।
गोपनीयता को रखेगी सुरक्षित
कंपनी ने कहा है कि जेमिनी कीप नोट्स, गूगल ड्राइव और कैलेंडर समेत कई अन्य ऐप्स से जानकारी का विश्लेषण करके जवाब दे सकती है और उनमें बदलाव कर सकती है। इस दौरान यूजर्स की गोपनीयता को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है। कंपनी ने कहा है कि पिक्सल 9 स्मार्टफोन सीरीज में जेमिनी AI एक डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में काम करेगा और यूजर्स अन्य मौजूद एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी इसे अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट कर सकते हैं।