पिक्सल वॉच 2 यूजर्स वाइब्रेशन से जान सकेंगे समय, गूगल जल्द पेश करेगी नया फीचर
पिक्सल वॉच 2 यूजर्स जल्द ही एक नए तरीके से अपने स्मार्टवॉच पर समय देख सकेंगे। गूगल इसमें ऐसा पेश कर सकती है जो वाइब्रेशन करके समय बता सकती है। इस फीचर का उपयोग कर यूजर्स 2 उंगलियों की मदद से कर सकेंगे। एक बार टैप करने से एक वाइब्रेशन के माध्यम से घंटे के बारे में पता चल सकेगा, जबकि 2 बार टैप करने पर मिनट के बारे में जानकारी मिलेगी।
इस तरह समय बतायेगी घड़ी
पिक्सल वॉच 2 वाइब्रेशन के माध्यम से 2 तरह से समय बतायेगी, जिसमें पहला अंक जैसे 10:01 बजे के लिए आपकी घड़ी 10 के लिए लंबा कंपन और एक के लिए छोटा वाइब्रेशन देती है। इसके साथ ही आपकी घड़ी प्रत्येक 15 मिनट की वृद्धि के लिए एक छोटा वाइब्रेशन देगी। यह घड़ी को देखे बिना समय बताने का तरीका है और उनको पिक्सल वॉच का उपयोग करने में मदद करता है जो अंधे हैं या कम दृष्टि वाले हैं।
ऐपल वॉच में भी है ऐसा फीचर
गूगल फिलहाल पिक्सल वॉच 2 यूजर्स के लिए फिलहाल इस वाइब्रेशन फीचर पर काम कर रही। अभी कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आगामी फीचर कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स वॉच की सेटिंग्स में जाकर वाइब्रेशन सेक्शन से इसे ऑन कर सकेंगे। ऐपल वॉच भी टैप्टिक टाइम नामक एक समान फीचर प्रदान करती है, जो मोर्स कोड रीडआउट का भी समर्थन करती है।