Page Loader
गूगल पिक्सल वॉच 2 के सुरक्षा फीचर्स को करना चाहते हैं चालू? यह है आसान तरीका
गूगल पिक्सल वॉच 2 सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है (तस्वीर: गूगल)

गूगल पिक्सल वॉच 2 के सुरक्षा फीचर्स को करना चाहते हैं चालू? यह है आसान तरीका

Jan 14, 2024
06:07 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने पिक्सल वॉच 2 को सेफ्टी चेक और सेफ्टी सिग्नल नामक 2 सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। सेफ्टी सिग्नल फीचर उन यूजर्स के लिए है, जिनके पास फिटबिट प्रीमियम है और वे आपातकालीन SOS सुविधाएं चाहते हैं, लेकिन अपनी स्मार्टवॉच के लिए एक अलग LTE योजना रखने के इच्छुक नहीं हैं। यूजर्स आसान प्रक्रिया के तहत पिक्सल वॉच 2 पर सेफ्टी चेक और सेफ्टी सिग्नल फीचर ऑन कर सकते हैं।

तरीका

गूगल पिक्सल वॉच 2 पर सेफ्टी चेक फीचर कैसे करें ऑन?

गूगल पिक्सल वॉच 2 पर सेफ्टी चेक फीचर चालू करने के लिए 'क्राउन' बटन को दबाए और नीचे की तरफ स्क्रॉल करके 'सेफ्टी एंड इमरजेंसी' फीचर पर टैप करें। यहां आपको 'सेफ्टी चेक' विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप अपनी एक्टिविटी सेट कर सकते हैं और एक अवधि निर्धारित कर सकते हैं। अब 'नेक्स्ट' बटन पर क्लिक कर उन सदस्यों को चुनें, जिनके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।

तरीका

गूगल पिक्सल वॉच 2 पर सेफ्टी सिग्नल फीचर कैसे करें ऑन?

सेफ्टी सिग्नल फीचर चालू करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर 'गूगल पिक्सल वॉच' ऐप ओपन करें और 'सेफ्टी एंड इमरजेंसी' विकल्प पर क्लिक करके 'सेफ्टी सिग्नल' चुनें। इसके बाद अपने 'फिटबिट अकाउंट' को साइन इन करें। सेफ्टी सिग्नल ऑन हो जाएगा, इसमें थोड़ा समय लगेगा और अगर ऑन नहीं होता है तो आपको इसे रीस्टार्ट करना पड़ सकता है। अब आपको आपकी स्मार्टवॉच का फोन नंबर दिखेगा, जिसे आप अपने कांटेक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं।