
गूगल पिक्सल टैबलेट इन 2 कलर ऑप्शन्स में हो सकता है लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने पिक्सल टैबलेट को इस महीने आयोजित होने वाले गूगल I/O 2023 इवेंट में लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले इस डिवाइस को अमेजन जापान पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से पिक्सल टैबलेट की तस्वीरों और इसकी कथित कीमत का पता चलता है।
लिस्टिंग के अनुसार, आगामी टैबलेट हेजल और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 48,400 रुपये हो सकती है।
फीचर्स
गूगल पिक्सल टैबलेट के संभावित फीचर्स
गूगल पिक्सल टैबलेट में 2560x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले होगी।
टैबलेट में 27WHr की पॉवरफुल बैटरी होगी, जिसके बारे में अमेजन का दावा है कि यह 12 घंटे तक बैकअप देगी।
डिवाइस टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके फ्रंट और रियर कैमरे में 8MP का सेंसर होगा। यह क्वाड स्पीकर, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2 और अल्ट्रा-वाइडबैंड भी सपोर्ट करेगा।