गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में मिलेगा बड़ा कैमरा सेंसर, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
टिपस्टर कामिला वोज्शिचोस्का के अनुसार, गूगल के आगामी दोनों पिक्सल 8 फोन आइसोसेल GN1 को एक बड़े आइसोसेल GN2 50MP कैमरा से अपग्रेड किया जाएगा, जो बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए वर्तमान मॉडल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक रोशनी दे सकता है।
इसमें तेज शटर स्पीड भी होगी और इससे धुंधलापन कम करने में मदद मिलेगी।
फीचर्स
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, नया कैमरा सेंसर 30fps पर 8K वीडियो शूटिंग को सपोर्ट कर सकता है।
पिक्सल 8 प्रो हैंडसेट पिक्सल 7a के 64MP सोनी IMX787 सेंसर का उपयोग अल्ट्रावाइड कैमरे के रूप में करेगा। पिक्सल 8 में लगभग 6.2 इंच और पिक्सल 8 प्रो में 6.13 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
पिक्सल 8 में फ्लैट स्क्रीन बरकरार रहेगी, लेकिन पिक्सल 8 प्रो में कर्व्ड स्क्रीन होगी। दोनों स्मार्टफोन गूगल के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होंगे।