गूगल पिक्सल 7a की तस्वीरें हुई लीक, जानिए इसके फीचर्स और डिजाइन
गूगल पिक्सल 7a को इस साल मई में आयोजित होने वाले I/O इवेंट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जो इसके गूगल पिक्सल 7 के समान डिजाइन को दर्शाती हैं। जिंगन्यूज नामक थाई प्लेटफॉर्म ने पिक्सल 7a की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें इस पर रैपराउंड कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है। इसके अतिरिक्त, इसमें नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट के साथ-साथ एक सिम स्लॉट दिखाई दिया है।
गूगल पिक्सल 7a के संभावित फीचर्स
टिपस्टर डेबायन रॉय के एक लीक के अनुसार, आगामी गूगल पिक्सल 7a एक टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से जोड़े जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले होगा, जो पुरानी अफवाहों से भी मेल खाता है। इसमें 64MP सोनी IMX787 सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ एक डुअल रियर कैमरा सिस्टम होगा।