गूगल पिक्सल 7 प्रो पर पाएं 48,000 रुपये तक छूट, यहां उपलब्ध है ऑफर
गूगल पिक्सल फोल्ड को 10 मई को लॉन्च करने वाली है। इसी बीच पिक्सल 7 प्रो का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ 69,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की मूल कीमत 84,999 रुपये है, लेकिन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इसे 36,749 रुपये में खरीद सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज कर आप हैंडसेट पर 28,250 रुपये तक और SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत छूट पा सकते हैं।
गूगल पिक्सल 7 प्रो के फीचर्स
गूगल के पिक्सल 7 प्रो में 1440×3120 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 5,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP का फ्रंट कैमरा और इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 48MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।