Page Loader
गूगल ने पिक्सल फोल्ड का वीडियो किया शेयर, अगले हफ्ते लॉन्च होगा फोल्डेबल स्मार्टफोन 
गूगल पिक्सल फोल्ड टेंसर G2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने पिक्सल फोल्ड का वीडियो किया शेयर, अगले हफ्ते लॉन्च होगा फोल्डेबल स्मार्टफोन 

May 05, 2023
09:30 am

क्या है खबर?

गूगल पिक्सल फोल्ड को 10 मई को आयोजित होने वाले गूगल I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने पहली बार अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। वीडियो से पता चलता है कि ब्रांड के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक वर्टिकल हिंज है, जो टैबलेट जैसे डिस्प्ले के लिए डिवाइस को खोलता है। फोन बंद होता है तो यूजर्स एक तरफ छोटे बाहरी टचस्क्रीन पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

फीचर्स

गूगल पिक्सल फोल्ड के फीचर्स

गूगल पिक्सेल फोल्ड में 7.6 इंच का इनर डिस्प्ले दिया जा सकता है और फ्रंट डिस्प्ले में 5.9 इंच का व्यूइंग एरिया हो सकता है। डिवाइस गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और कथित तौर पर इसमें फोल्डेबल पर सबसे टिकाऊ हिंज है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी 10 मई को गूगल I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में सामने आएगी।