
गूगल कल लॉन्च कर सकती है एंड्रॉयड 15 का दूसरा बीटा, जानें संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
गूगल I/O 2024 में बीते दिन (14 मई) एंड्रॉयड 15 के बारे में घोषणा किए जाने की उम्मीद जा रही थी, लेकिन गूगल ने जेमिनी AI समेत अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के बारे में घोषणा करके इसे बाद बताने का फैसला किया।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी कल (16 मई) एंड्रॉयड 15 का दूसरा बीटा लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए इसका पहला पब्लिक बीटा पेश किया गया था।
फीचर्स
फीचर्स के बारे में कल जानकारी देगी कंपनी
गूगल ने कहा है कि वे नए एंड्रॉयड 15 बीटा से संबंधित अपडेट के बारे में बात बीटा 2 के रिलीज के साथ ही करेगी। यानी एंड्रॉयड 15 की मुख्य विशेषताओं का अनावरण केवल आधिकारिक लॉन्च के साथ ही किया जाएगा, जो अब कल हो रहा है।
एंड्रॉयड 15 में यूजर्स को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, मल्टी लैंग्वेज रिकॉग्निशन और वॉल्यूम स्टेबिलिटी समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। इसमें ऐप फाइल्स के लिए एक क्रिप्टोग्राफिक सुरक्षा फीचर भी दिया जाएगा।
फीचर्स
ये फीचर्स भी होंगे शामिल
एंड्रॉयड 15 बेहतर फोटो कस्टमाइजेशन के लिए कम रोशनी में प्रदर्शन और फ्लैश तीव्रता जैसी कैमरा सेटिंग पर अधिक नियंत्रण प्रदान करता है।
इसमें यूजर्स को संपूर्ण स्क्रीन के बजाय विशिष्ट ऐप विंडो शेयर करने की भी अनुमति मिलेगी, यह सुविधा पहले केवल पिक्सल डिवाइस के लिए ही उपलब्ध थी।
यह नया OS आसान और अधिक विश्वसनीय लेनदेन के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) हैंडलिंग में भी सुधार करेगा। इसमें पहले से बेहतर गोपनीयता सुरक्षा मिलेगा।