
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिक्सल फोन्स का यह खास फीचर ला सकती है गूगल
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 2020 में 'होल्ड फॉर मी' फीचर को पेश किया था।
कंपनी अब जल्द ही अपने इस खास फीचर को गैर-पिक्सल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी रोल आउट करना शुरू कर सकती है।
इस फीचर के साथ गूगल असिस्टेंट उन ग्राहक सेवा लाइनों को तब तक होल्ड रखता है, जब तक कोई व्यक्ति कॉल उठा नहीं लेता है।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
गूगल लैब्स ने हाल ही में 'टॉक टू लाइव रिप्रेजेंटेटिव' प्रयोग को जोड़ा है, जो 'होल्ड फॉर मी' फीचर के समान ही लगता है।
यह फीचर तब दिखाई देता है, जब आप कुछ कंपनियों के लिए ग्राहक सेवा नंबर खोजते हैं।
फीचर यूजर्स को कॉल का विकल्प प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि गूगल अस्सिस्टेंट आपके लिए नंबर पर कॉल करेगा और तब तक इंतजार करेगा, जब तक कि ग्राहक सेवा प्रतिनिधि लाइन पर नहीं आ जाता।
फीचर
सभी यूजर्स को मिल सकता है फीचर
टेक दिग्गज कंपनी ने मई, 2023 में I/O कॉन्फ्रेंस में गूगल लैब्स को लॉन्च किया गया था।
गूगल लैब्स यूजर्स को नए AI संचालित फीचर्स के शुरुआती टेस्टर्स के रूप में साइन अप करने की अनुमति देता है।
'होल्ड फॉर मी फीचर' गूगल सर्च के हिस्से के रूप में सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।
यह फीचर कई स्मार्टफोन यूजर्स को समय बचाने में मदद प्रदान करेगा।