
अपनी मोबाइल शॉपिंग ऐप बंद करने जा रही है गूगल, यह है बड़ी वजह
क्या है खबर?
गूगल ने iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपनी मोबाइल शॉपिंग ऐप्स बंद करने का फैसला किया है।
सर्च इंजन कंपनी यूजर्स को कंपनी की वेब शॉपिंग साइट पर जाने के लिए कह रही है।
9to5Google की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने अपने शॉपिंग ऐप को बंद करने का फैसला किया है और इससे जुड़े संकेत मिल रहे हैं।
पिछले सप्ताह सामने आया है कि ऐप कोड्स के कई स्ट्रिंग्स में 'सनसेट' टर्म इस्तेमाल किया गया है।
रिपोर्ट
ऐप के बजाय नए शॉपिंग टैब पर फोकस
शुक्रवार को XDA डिवेलपर्स ने पाया था कि गूगल की शॉपिंग ऐप कोड के कई स्ट्रिंग्स में 'सनसेट' टर्म इस्तेमाल किया गया है।
गूगल स्पोक्सपर्सन ने 9to5Google से ऐप बंद होने की पुष्टि की है और कहा कि ऐप जून महीने के बाद काम नहीं करेगी।
स्पोक्सपर्सन ने कहा, "अगले कुछ सप्ताह में हम शॉपिंग ऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे। इस ऐप में मिलने वाली सभी सुविधाएं और फंक्शंस यूजर्स को गूगल के शॉपिंग टैब पर मिलते रहेंगे।"
साइट
ऐक्टिव रहेगा गूगल शॉपिंग पेज
कंपनी ने कहा है कि गूगल के दूसरे प्लेटफॉर्म्स, गूगल ऐप और शॉपिंग टैब पर नए फीचर्स यूजर्स को मिलते रहेंगे।
गूगल की www.shopping.google.com साइट पहले की तरह ऐक्टिव रहेगी।
इस ऐप की मदद से यूजर्स ढेर सारे ऑनलाइन स्टोर्स की मदद से प्रोडक्ट्स चुन सकते थे और अपने गूगल अकाउंट के साथ शॉपिंग कर सकते थे।
अब ऐसा ही विकल्प यूजर्स को गूगल के शॉपिंग टैब पर दिया जाएगा।
बदलाव
गूगल ने बंद किए और भी प्रोडक्ट्स
गूगल शॉपिंग ऐप इस्तेमाल करने वाले कुछ एंड्रॉयड यूजर्स ने बताया है कि एंड्रॉयड ऐप ने काम करना बंद कर दिया है।
यूजर्स ने इस ऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इसकी स्क्रीन पर 'समथिंग वेंट रॉन्ग' एरर मेसेज नजर आ रहा है।
मोबाइल शॉपिंग ऐप गूगल की अकेली ऐसी सेवा नहीं है, जिसे हाल-फिलहाल बंद किया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने अपनी रीडर, गूगल प्लस और हैंगआउट्स सेवाएं शट-डाउन कर दी हैं।
माइक्रोसाइट
नई माइक्रोसाइट लेकर आई गूगल
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यूजर्स की मदद करने के लिए गूगल ने बीते दिनों एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च की है।
इस वेबसाइट पर यूजर्स को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे प्रोडक्ट्स दिखाए जा रहे हैं।
कंपनी अलग-अलग कैटेगरी से जुड़े ऐसे प्रोडक्ट्स यहां दिखा रही है, जिनके बारे में ज्यादा सर्च किया जाता है।
'बेस्ट थिंग्स फॉर एवरीथिंग गाइड' साइट पर करीब 1,000 प्रोडक्ट्स लोकप्रियता के आधार पर हाइलाइट किए गए हैं।