LOADING...
गूगल पिक्सल 8a पर चल रहा काम, मई में आ सकता है यह किफायती वेरिएंट
गूगल पिक्सल 8a पर काम कर रही कंपनी (तस्वीर: गूगल)

गूगल पिक्सल 8a पर चल रहा काम, मई में आ सकता है यह किफायती वेरिएंट

Mar 11, 2024
12:51 pm

क्या है खबर?

अगर आप गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं, लेकिन महंगे होने के कारण इन्हें खरीदना नहीं चाहते तो आपके लिए एक किफायती विकल्प आ सकता है। दरअसल, गूगल ने बताया है कि वह किफायती पिक्सल 8a पर काम कर रही है। एक पिक्सल यूजर के सवाल के जवाब में गूगल ने कहा कि वह पिक्सल 8a स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ पिक्सल फोन्स के लिए एक विस्तृत बैटरी इंफोर्मेशन पेज पेश करेगी।

कयास

मई में हो सकता है लॉन्च

माना जा रहा है कि गूगल पिक्सल के शौकीन यूजर्स के लिए सस्ता विकल्प लाने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कयास है कि गूगल इसे मई में अपनी सालाना डेवलेपर कॉन्फ्रेंस के समय पेश कर सकती है। गूगल इसमें टेंसर G3 चिप और 8GB रैम जोड़ सकती है। यह 256GB स्टोरेज पाने वाले पहला पिक्सल a-सीरीज डिवाइस भी हो सकता है।

स्पेसिफिकेशन

ये हैं संभावित स्पेसिफिकेशंस 

डिजाइन की बात करें तो इसमें अधिक घुमावदार कोने दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसके लुक में पिक्सल 8 सीरीज के अन्य फोन्स की तुलना में कोई और बदलाव नहीं होगा। यह एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा और कंपनी इसमें कुछ AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर दे सकती है। हालांकि, इसमें पिक्सल 8 प्रो के जूम इन्हैंस और वीडियो बूस्ट जैसे फीचर नहीं होंगे। इसे भी 7 साल तक OS अपडेट मिलने की उम्मीद है।