Page Loader
गूगल ने अपने नए AI टूल 'व्हिस्क' को किया पेश, तस्वीर से तस्वीर बना सकेंगे यूजर्स
गूगल ने पेश किया 'व्हिस्क' AI टूल (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने अपने नए AI टूल 'व्हिस्क' को किया पेश, तस्वीर से तस्वीर बना सकेंगे यूजर्स

Dec 17, 2024
08:55 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने एक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल 'व्हिस्क' को आज (17 दिसंबर) पेश किया है। व्हिस्क एक खास AI इमेज जनरेटर टूल है, जो बिना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के काम करता है। यूजर्स इसमें दूसरी इमेज डालकर उन्हें मिलाकर नई इमेज बना सकते हैं। इमेज जनरेट करने के लिए यूजर्स को सिर्फ तस्वीरों को खींचकर इस टूल में जोड़ना होता है और यह अपने आप नई इमेज तैयार कर देता है।

काम

कैसे काम करता है व्हिस्क AI टूल?

गूगल का व्हिस्क AI टूल जेमिनी और इमेजिन तकनीक पर काम करता है। यह टूल आपकी अपलोड की गई इमेज को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में बदलता है, जिसे जेमिनी अपने आप करता है। इसके बाद यह प्रॉम्प्ट इमेजिन 3 में भेजा जाता है, जो आपकी इमेज से नई इमेज बनाता है। यूजर्स इन प्रॉम्प्ट्स को एडिट कर सकते हैं, ताकि आउटपुट को बेहतर बनाया जा सके। इस प्रक्रिया में ऑटोमैटिक कैप्शनिंग, जेनरेटिव रीमिक्सिंग और एडिटिंग की सुविधा शामिल है।

उपलब्धता

भारत में अभी नहीं है यह उपलब्ध

गूगल का व्हिस्क AI टूल फिलहाल गूगल लैब्स पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है और इसे केवल अमेरिका में इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स इसे आजमा सकते हैं और गूगल को फीडबैक दे सकते हैं। इसके मुख्य रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। यह टूल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के बजाय तस्वीरों का उपयोग करता है, जिससे इसे चलाना आसान बनता है। खासतौर पर यह उन लोगों के लिए मददगार है, जो AI प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में माहिर नहीं हैं।