
गूगल ने 28 कर्मचारियों को निकाला, इजरायल के अनुबंध के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
क्या है खबर?
गूगल ने इजरायल के साथ कंपनी के क्लाउड-कंप्यूटिंग अनुबंध, प्रोजेक्ट निंबस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
टेक दिग्गज कंपनी ने इस मामले में अपने कुल 28 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने एक ज्ञापन में कहा है कि उसके पास इस तरह के व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
चेतावनी
कंपनी ने अन्य कर्मचारियों को दी चेतावनी
कंपनी ने इस तरह के मामले को लेकर अपने अन्य कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है।
गूगल के वैश्विक सुरक्षा प्रमुख क्रिस रैको ने कर्मचारियों को इस तरह के व्यवहार के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि कुछ गूगल कर्मचारियों ने न्यूयॉर्क और सनीवेल में टेक दिग्गज के कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया। कंपनी का दावा है कि उन्होंने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और काम में बाधा डाली।
वजह
कर्मचारी विरोध क्यों कर रहे थे?
गूगल के कर्मचारी 2021 में हस्ताक्षरित अरबों डॉलर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अनुबंध, प्रोजेक्ट निंबस का विरोध कर रहे थे।
गूगल कर्मचारियों के अनुसार, प्रोजेक्ट निंबस से प्रदान की जाने वाली सेवाएं गाजा में चल रहे संघर्ष में AI के उपयोग में योगदान दे रही थीं, जिसे उन्होंने पहला AI-संचालित नरसंहार बताया है।
कर्मचारियों की मांग है कि इजरायल की सेना से कंपनी अनुबंध और सरकार से संबंध को खत्म कर दे।