गूगल क्रोम ऐप में गलती से बंद हो गए जरूरी टैब्स? आसानी से कर सकेंगे रीस्टोर
इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम में यूजर्स को अक्सर तब परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब सभी टैब्स एकसाथ बंद हो जाते हैं। ऐसा कई बार किसी बग की वजह से, ऐप बंद करने पर या फिर गलती से हो जाता है। इस परेशानी से छुटकारा देने के लिए गूगल जल्द एंड्रॉयड यूजर्स को नया फीचर देने वाली है, जिससे बंद हुए सभी टैब्स को रीस्टोर किया जा सकेगा। क्रोम फॉर डेस्कटॉप पर यह विकल्प पहले ही मिल रहा है।
क्रोमियम सोर्स कोड में नए फीचर से जुड़े संकेत
गलती से बंद हुए टैब्स रीस्टोर करने के लिए अभी यूजर्स को ब्राउजर हिस्ट्री में जाकर पेज खोजने पड़ते हैं। हालांकि, एकसाथ बंद हुए कई टैब्स को सिंगल टैप पर रीस्टोर नहीं किया जा सकता। क्रोम स्टोरी ने अपनी रिपोर्ट में क्रोमियम सोर्स कोड में दिखे नए एक्सपेरिमेंटल फ्लैग की जानकारी दी, जिसे एंड्रॉयड बल्क रीस्टोर या एंड्रॉयड टैब रीस्टोर नाम दिया गया है। यानी कि गूगल ने एंड्रॉयड ऐप में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
ऐसे काम करेगा नया टैब रीस्टोर फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि रीस्टोरेशन फीचर इनेबल करने के बाद यूजर्स हाल ही में बंद किए गए टैब्स बल्क में रीस्टोर कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें रिसेंट टैब्स और रिसेंटली क्लोज्ड सेक्शन में जाना होगा। इस फीचर के साथ यूजर्स के वक्त की बचत होगी और उन्हें क्रोम हिस्ट्री में जाकर पहले ब्राउज किए जा रहे सभी लिंक्स को अलग-अलग ओपेन करने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
सामने नहीं आई फीचर की रोलआउट डेट
नया फीचर यूजर्स को गूगल क्रोम फॉर एंड्रॉयड के कैनरी वर्जन में जल्द मिल सकता है। हालांकि, इसके पब्लिक रोलआउट से जुड़ी कोई टाइमलाइन कंपनी की ओर से नहीं शेयर की गई है। नया फीचर अभी शुरुआती टेस्टिंग फेज में है और इसे बाकियों से पहले आजमाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट कैनरी वर्जन डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इस वर्जन के अनस्टेबल होने के चलते एंड्रॉयड यूजर्स को इंतजार करने की सलाह दी जाती है।
क्रोम डेस्कटॉप वर्जन में दिखाया जाता है पॉप-अप
गलती से बंद हुए सभी टैब्स को रीस्टोर करने का विकल्प गूगल क्रोम यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन में लंबे वक्त से मिल रहा है। अचानक ब्राउजर बंद होने या सिस्टम शटडाउन जैसी स्थिति में दोबारा क्रोम ओपेन करते ही यूजर्स को पॉप-अप विंडो दिखाई जाती है। रीस्टोर बटन पर क्लिक कर यूजर्स पहले बंद हुए सभी टैब्स एकसाथ दोबारा ओपेन कर सकते हैं। नए फीचर के साथ ऐसा स्मूद ब्राउजिंग अनुभव मोबाइल ऐप में भी देने की योजना है।
गलती से बंद नहीं होंगे गूगल क्रोम टैब्स
क्रोम में किनारे दिखने वाले तीन डॉट्स पर टैप करने पर यूजर्स को कई विकल्प दिखते हैं। इनमें न्यू टैब, न्यू इनकॉग्निटो टैब के बाद 'क्लोज ऑल टैब्स' ऑप्शन दिखता है, जिसपर टैप करते ही सभी टैब और ऐप बंद हो जाती है। ढेरों यूजर्स इसपर गलती से टैप कर देते हैं, जिससे उनके सभी टैब्स अचानक बंद हो जाते हैं। अब टैब्स बंद करते वक्त यूजर्स से दोबारा पूछा जाएगा कि क्या वे सभी टैब्स बंद करना चाहते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रोम फ्लेक्सिबल और ओपेन-सोर्स ब्राउजर है, यानी कि गूगल ने इंडिपेंडेंट डिवेलपर्स को प्राइवेसी-फोक्स्ड अनुभव देने की अनुमति दे रखी है। अगर आप क्रोम में बेहतर प्राइवेसी चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर पर जाकर सिक्योरिटी एक्सटेंशंस डाउनलोड कर सकते हैं।