LOADING...
गूगल ने AI मोड में जोड़ा नया फीचर, यूजर्स अब इमेज और PDF कर सकेंगे अपलोड
गूगल ने AI मोड में जोड़ा नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने AI मोड में जोड़ा नया फीचर, यूजर्स अब इमेज और PDF कर सकेंगे अपलोड

Jul 30, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर AI मोड को लगातार बेहतर बना रही है। इस हफ्ते कंपनी ने डेस्कटॉप पर इमेज प्रोसेसिंग की सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर अब तस्वीरों से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। इसके साथ ही, जल्द ही PDF फाइलें अपलोड करने का विकल्प भी मिलेगा, जिससे कोर्स या अन्य दस्तावेजों को समझने में मदद मिलेगी। AI मोड वेब से जानकारी मिलाकर जवाब देगा और संदर्भों के लिंक भी देगा।

फीचर 

कैनवास फीचर से सर्च अनुभव और स्मार्ट बना

गूगल अब AI मोड लैब्स प्रयोग करने वालों के लिए नया 'कैनवास' फीचर भी शुरू कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी विषय से जुड़ी जरूरी जानकारी एक साइड पैनल में इकट्ठा कर सकेंगे, जो AI से पूछे गए नए सवालों पर अपडेट होता रहेगा। उदाहरण के लिए, यात्रा की योजना बनाते समय आप AI मोड से मदद लेकर एक कैनवास बना सकते हैं, जिसे बाद में भी देखा और बदला जा सकता है।

अन्य फीचर

वीडियो इनपुट और डेस्कटॉप स्क्रीन की समझ भी जुड़ी

इस हफ्ते मोबाइल पर AI मोड के लिए वीडियो इनपुट सपोर्ट शुरू हो गया है, जिसकी घोषणा I/O 2025 में हुई थी। इससे आप कैमरे को किसी सवाल पर फोकस कर सकते हैं और लाइव मदद पा सकते हैं। इसके साथ ही, गूगल क्रोम में जल्द ही 'आस्क गूगल अबाउट दिस पेज' नाम का विकल्प मिलेगा, जिससे स्क्रीन पर दिख रही जानकारी पर सीधा सवाल पूछा जा सकेगा। भारत, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) में ये सभी फीचर उपलब्ध होंगे।