
गूगल ने अमेरिका में 415 अरब रुपये के मुकदमे को निपटाने के लिए जताई सहमति
क्या है खबर?
गूगल पर अमेरिका में यूजर्स की गोपनीयता का उल्लंघन करने के आरोप में हाल ही में मुकदमा हुआ था।
कंपनी अब इस मुकदमे को निपटाने के लिए सहमत हो गई है। वादियों ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से 5 बिलियन डॉलर (लगभग 415 अरब रुपये) की मुआवजे की मांग की थी।
इस मुकदमे में गूगल पर आरोप लगाया गया है कि उसने 'प्राइवेट मोड' में ब्राउज करने पर भी यूजर्स को ट्रैक करके उनकी गोपनीयता पर हमला किया था।
समझौता
फरवरी में हो सकता है समझौता
अमेरिकी जिला न्यायाधीश यवोन गोंजालेज रोजर्स ने गुरुवार (28 दिसंबर) को कैलिफोर्निया में मामले की तय सुनवाई रोक दी, क्योंकि वकीलों ने कहा कि वे मामले को लेकर एक समझौते पर पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकदमे के निपटारे के लिए फरवरी, 2024 तक वकील अदालत के समक्ष एक औपचारिक समझौता पेश कर सकते हैं।
फिलहाल इस मामले से जुड़े वकीलों की तरफ से इस समझौते की सभी शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।
मुकदमा
एक और मुकदमे के निपटारे के लिए भुगतान करेगी कंपनी
अमेरिकी राज्यों और उपभोक्ताओं ने गूगल पर गूगल प्ले स्टोर से जुड़े एक मामले को लेकर 2021 में मुकदमा किया था।
कंपनी ने इसी महीने कहा है कि वह इस मुकदमे के निपटारे के लिए भुगतान करेगी।
शर्त के तहत कंपनी को अमेरिकी उपभोक्ताओं को 63 करोड़ डॉलर (लगभग 5,242 करोड़ रुपये) और अमेरिकी राज्यों को 7 करोड़ डॉलर (लगभग 582 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा।
सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में कंपनी ने शर्त पर सहमति व्यक्त की है।