गूगल मैप्स में जोड़ रही वेदर फीचर, मौसम से जुड़ी जानकारी देखना होगा आसान
गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल मैप्स में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी का गूगल मैप्स में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वेदर फीचर को जोड़ रही है, जिसकी मदद से यूजर्स मैप का उपयोग करते समय मौसम से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी फीचर को iOS यूजर्स के लिए पहले ही रोल आउट कर चुकी है। इसके साथ यूजर्स को गूगल मैप्स में तापमान, वर्षा और वायु गुणवत्ता की जानकारी मिलती है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
यह फीचर उपलब्ध होने के बाद किसी जगह को सर्च करते के बाद यूजर्स को वेदर का एक छोटा आइकन मिलता है, जिसमें तापमान और यह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की जानकारियां दिखाई देती हैं। इस आइकन पर क्लिक करके यूजर्स संबंधित स्थान के अगले 6 दिनों के मौसम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप न केवल वर्तमान स्थान के लिए बल्कि मैप पर लोड किए गए किसी भी जगह के मौसम पूर्वानुमान देख सकते हैं।
AI फीचर भी जोड़ रही कंपनी
कंपनी ने गूगल मैप में AI फीचर को जोड़ने का काम शुरू किया है। यह फीचर वर्तमान में शुरुआती चरण में है और कुछ क्षेत्रों में चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इससे यूजर्स गूगल मैप का और बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे। नया फीचर यूजर्स को अपने गृहनगर में नए जगहों को ढूंढने के लिए या देश में किसी भी हिस्से में यात्रा करते समय स्थानीय भाषा का उपयोग करके ऐप से बात करने की अनुमति देता है।