गूगल ने सर्कल टू सर्च में जोड़ा नया फीचर, यूजर्स गणित के सवाल कर सकेंगे हल
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने कंपनी के वार्षिक I/O डेवलपर कांफ्रेंस में अपने सर्कल टू सर्च फीचर के लिए एक और क्षमता पेश की है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स कुछ कठिन विषयों को भी अब आसानी से समझ सकेंगे।
कंपनी का दावा है कि इसका उपयोग करके यूजर्स भौतिक विज्ञान और गणित के कठिन सवालों को भी हल कर सकेंगे क्योंकि यह चरण दर चरण समस्याओं को हल करने के लिए निर्देश दिखने में सक्षम है।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे नए फीचर का उपयोग?
गूगल के सर्कल टू सर्च में जोड़े गए नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को उन्हें बस होम बटन या नेविगेशन बार को लंबे समय तक दबाकर और फिर उस समस्या पर घेरा बनाकर सुविधा को सक्रिय करना होगा जो उन्हें परेशान कर रही है।
हालांकि, कुछ गणित की समस्याओं के लिए यूजर्स को गूगल की प्रायोगिक सर्च लैब्स सुविधा के लिए साइन अप करना होगा। यह फीचर आज से ही उपलब्ध है।
फीचर
नए फीचर को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
नए फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि सर्कल टू सर्च की नई क्षमता उसके AI मॉडल के नए परिवार द्वारा संभव हुई है, जिसे लर्न LM कहा जाता है, जिसे विशेष रूप से सीखने के लिए बनाया और ठीक किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज और गूगल पिक्सल 8 के साथ सर्कल टू सर्च अब गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S22, Z फोल्ड, Z फ्लिप, पिक्सेल 6 और पिक्सेल 7 डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है।