गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज में जोड़े सर्किल टू सर्च और थर्मामीटर समेत कई अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
गूगल ने पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज के लिए आज (25 जनवरी) नए फीचर्स की घोषणा की है।
नए फीचर्स में सर्किल टू सर्च फीचर शामिल है, जिसे पहली बार इसी साल सैमसंग के गैलेक्सी S24 में देखा गया था।
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स सर्किल टू सर्च फीचर का उपयोग 31 जनवरी से कर सकेंगे।
बता दें कि 31 जनवरी से ही सर्किल टू सर्च फीचर के साथ आने वाली सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की बिक्री भी शुरू होगी।
फीचर्स
पिक्सल 8 प्रो के थर्मामीटर सेंसर का भी उपयोग कर सकेंगे यूजर्स
नया फीचर गूगल पिक्सल 8 प्रो पर बिल्ट-इन थर्मामीटर को अधिक उपयोगी बनाता है।
यूजर्स अब इसका उपयोग अपने या किसी और के शरीर का तापमान जांचने के लिए कर सकते हैं।
कंपनी ने इस तरह से थर्मामीटर का उपयोग करने के लिए कुछ स्तर की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) मंजूरी प्राप्त की है।
गूगल मैजिक कंपोज फीचर भी जोड़ रही है, जिसकी मदद से यूजर्स ड्राफ्ट किए गए किसी मैसेज को फिर से लिख सकेंगे।
फीचर्स
इन फीचर्स को भी पेश कर रही कंपनी
गूगल अपने पिक्सल वॉच में ऑटोमेटिक ऑडियो स्विचिंग फीचर भी जोड़ रही है।
इस फीचर के तहत पिक्सल बड्स प्रो को अपनी पिक्सल वॉच से किसी भी पिक्सल फोन या पिक्सल टैबलेट पर स्विच कर सकते हैं।
गूगल मैसेज ऐप में कंपनी ने फोटोमोजी फीचर को जोड़ा है।
यह फीचर यूजर्स को गूगल AI की मदद से तस्वीरों को प्रतिक्रियाओं में बदलने की अनुमति देता है।
कंपनी आज से फीचर्स को यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।