Page Loader
जीमेल नहीं हो रही बंद, कंपनी ने सभी दावों को किया खारिज 
जीमेल बंद नहीं हो रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जीमेल नहीं हो रही बंद, कंपनी ने सभी दावों को किया खारिज 

Feb 23, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर बीते कुछ दिनों से एक पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस साल जीमेल को बंद करने जा रही है। पोस्ट में एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, जिसमें दावा था कि 1 अगस्त, 2024 को जीमेल बंद हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इन सभी दावों को नकारते हुए कहा है कि जीमेल बंद नहीं हो रही और उसकी सेवाएं जारी रहेंगी।

घोषणा

क्लासिक HTML व्यू होगा बंद

फर्जी ईमेल के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जीमेल यूजर्स बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगें, जिससे जीमेल हैशटैग ट्रेंड करने लगा था। पिछले साल गूगल ने घोषणा की थी कि जीमेल का क्लासिक HTML व्यू 2024 में बंद हो जाएगा। कंपनी की इस घोषणा के कारण यूजर्स को जीमेल बंद होने का झूठा दावा भी सच लगने लगा था। कंपनी वास्तव में जीमेल में नए-नए फीचर्स जोड़ रही है और यह आगे भी काम करती रहेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट