
जीमेल में आया नया फीचर, अब यूजर्स को सब्सक्रिप्शन ईमेल से मिलेगी राहत
क्या है खबर?
गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जो लगातार आने वाले सब्सक्रिप्शन ईमेल से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। यह फीचर आपके इनबॉक्स में आने वाले उन ईमेल्स को दिखाता है जो किसी सब्सक्रिप्शन के जरिए आते हैं और उन्हें सबसे ज्यादा भेजने वालों के हिसाब से क्रमबद्ध करता है। यह सुविधा जीमेल वेब पर शुरू हो गई है और 14 जुलाई से एंड्रॉयड और 21 जुलाई से iOS ऐप पर भी आएगी।
काम
कैसे काम करता है यह नया विकल्प?
जीमेल इनबॉक्स के ऊपर बाएं कोने में नेविगेशन बार में जाकर 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' पर क्लिक कर इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें हर सब्सक्रिप्शन के बगल में एक 'अनसब्सक्राइब' बटन होता है, जिस पर क्लिक करते ही जीमेल उस प्रेषक से आपको मेल भेजना बंद करने का अनुरोध करता है। यह फीचर दिखाता है कि किसने कितने ईमेल भेजे, ताकि यूजर आसानी से तय कर सकें कि किसे हटाना है।
फायदा
किसे मिलेगा फायदा?
यह फीचर चुनिंदा देशों में सभी व्यक्तिगत जीमेल अकाउंट्स, गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों और वर्कस्पेस इंडिविजुअल सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। अगर अभी यह फीचर आपके जीमेल में नहीं दिख रहा है, तो चिंता की बात नहीं है, क्योंकि गूगल ने बताया है कि इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार होगी जो हर दिन आने वाले अनचाहे ईमेल से परेशान रहते हैं।