इस त्योहारी सीजन अपने दोस्तों को अमेजन समेत दे सकते हैं ये गिफ्ट कार्ड्स
भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और अब दिवाली आने वाली है। त्योहारों पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों आदि को गिफ्ट्स देने का अलग ही मजा होता है। सभी अपने दोस्तों आदि को कुछ हटकर गिफ्ट देना चाहते हैं और यह सोचने में उनका पूरा समय निकल जाता है। इसके बावजूद आपको कुछ समझ नहीं आता और वे वही मिठाई और कपड़े गिफ्ट कर देते हैं। इस कारण हमने यहां कुछ अलग गिफ्ट्स के सुझाव दिए हैं।
अमेजन और फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर आप अपने दोस्तों को अमेजन और फ्लिपकार्ट के गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं। गिफ्ट्स कार्ड्स 500 रुपये से 10,000 रुपये तक के होते हैं। इनके कई फायदे होते हैं। एक तो आपका बहुत समय बचता है और गिफ्ट कार्ड देकर सामने वाला अपनी पसंद की कोई भी वस्तु खरीद सकता है। इससे उससे आपकी दी हुई चीज पसंद भी आएगी और उसके उपयोग की भी होगी।
गूगल प्ले स्टोर कार्ड
इसके अलावा लोगों के पास गूगल प्ले स्टोर का कार्ड देना का ऑप्शन भी होता है। आज के समय में स्मार्टफोन के कारण लोग कई सारी ऐप्स का उपयोग करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप को खरीदना पड़ता है। अगर आपके दोस्तों को वीडियो गेम खेलना पसंद है या फिर ईबुक्स पढ़ना पसंद है तो आप उसे गूगल प्ले स्टोर का गिफ्टकार्ड दे सकते हैं। इसका उपयोग कर वह अपने पसंद की ऐप्स को खरीद सकते हैं।
प्लेस्टेशन प्लस मेंबरशिप कार्ड
इस त्योहारी सीजन में आप अपने दोस्तो को प्लेस्टेशन प्लस (PS Plus) का मेंबरशिप कार्ड खरीद कर दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप मूव रूप से PS3, PS4, और PS वीटा के लिए सोनी की PS प्लस सेवा है। यह यूजर्स को मल्टीप्लेयर गेम खेलने की सुविधा देती है। साथ ही कुछ गेम और क्लाउड सेव भी फ्री मिलती है। आप मासिक या वार्षिक मेंबरशिप सकते हैं।
प्लेस्टेशन नेटवर्क वॉलेट टॉप अप कार्ड
ऊपर बताई गई चीजों के अलावा आप प्लेस्टेशन नेटवर्क (PSN) वॉलेट टॉप अप कार्ड भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। यह व्यक्ति को PS4, PS3, PS Vita या PSP के लिए प्लेस्टेशन स्टोर के जरिये गेम, ऐड ऑन मैटेरियल, फिल्में, संगीत और अन्य सामान खरीदने की अनुमति देता है। यह गिफ्ट कार्ड लोगों को काफी पसंद आएगा। इस तरह की चीजें गिफ्ट कर आप लोगों कुछ अलग और हटकर गिफ्ट दे पाएंगे।