ऐपल का 'बैक टू स्कूल' ऑफर, मैकबुक या आईपैड खरीदन पर फ्री मिलेंगे एयरपॉड्स
ऐपल ने अपना 'बैक टू स्कूल' डिस्काउंट प्रोग्राम भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एनुअल एजुकेशन ऑफर का फायदा ऐपल स्टोर पर ग्राहकों को मिलेगा और यह लाइव हो चुका है। इस ऑफर के दौरान ऐपल स्टोर से चुनिंदा ऐपल प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ फ्रीबीज दी जाएंगी। मैकबुक और आईपैड खरीदने वाले उन यूजर्स को इस ऑफर का फायदा मिलेगा, जो एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हैं या स्टूडेंट हैं।
फ्री मिल रहे हैं एयरपॉड्स
ग्राहक नए ऐपल ऑफर में कोई एलिजिबल मैक मॉडल या आईपैड खरीद सकते हैं और उन्हें एयरपॉड्स फ्री में मिलेंगे। अगर आप एयरपॉड्स वायरलेस चार्जिंग पर अपग्रेड करना चाहें तो आपको पूरी कीमत के बजाय 4,000 रुपये देने होंगे। इसी तरह अगर एयरपॉड्स के बजाय एयरपॉड्स प्रो आपकी पसंद हैं तो 10,000 रुपये खर्च कर ग्राहक एयरपॉड्स प्रो इस ऑफर में ले सकते हैं। यानी कि कम कीमत पर ऐपल के वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट्स ऑफर में मिल रहे हैं।
इतनी है एयरपॉड्स की कीमत
अलग से एयरपॉड्स मॉडल्स खरीदना चाहें तो एयरपॉड्स, एयरपॉड्स वायरलेस चार्जिंग और एयरपॉड्स प्रो की क्रम से कीमत 14,900 रुपये, 18,900 रुपये और 24,900 रुपये है। यानी कि अगर आप पढ़ाई के लिए नया ऐपल डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा वक्त है। कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी हर साल यह ऑफर खास तौर से उन स्टूडेंट्स के लिए लाती है, जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं।
इन ऐपल डिवाइसेज पर ऑफर लागू
ऐपल का फ्री एयरपॉड्स ऑफर चुनिंदा एलिजिबल प्रोडक्ट्स पर लागू है, जिनमें मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो, i-मैक, मैक प्रो, मैक मिनी, आईपैड प्रो और आईपैड एयर शामिल हैं। केवल यही डिवाइसेज खरीदने पर यूजर्स को एयरपॉड्स फ्री में मिलेंगे। फ्री एयरपॉड्स के अलावा ऐपलकेयर पर भी 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है। वहीं, कंपनी एजुकेशन डिस्काउंट के तौर पर ऐपल पेंसिल और कीबोर्ड भी कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन पर भी मिल रही छूट
ऐपल ने बताया है कि यूजर्स केवल 49 रुपये प्रतिमाह में ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और ऐपल टीवी+ का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ऐपल आर्केड का सब्सक्रिप्शन भी तीन महीने के लिए फ्री में दे रही है।
यहां से कर सकते हैं शॉपिंग
ऐपल ने पिछले साल भारत में अपना आधिकारिक ऑनलाइन ऐपल स्टोर लॉन्च कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के स्पेशल एजुकेशन सेक्शन में जाने पर यह ऑफर दिखता है। वेबसाइट पर बताया गया है कि एक ऐपल स्पेशलिस्ट आपकी यूनिवर्सिटी ID या फिर एक्सेप्टेंस ऑफर की मदद से चेक करेगा कि आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा। यानी कि कॉलेज/यूनिवर्सिटी स्टूडेंट, टीचर्स या एजुकेशन स्टाफ होने पर ही आप इसका फायदा उठा सकते हैं।