गरेना फ्री फायर की जस्टिन बीबर के साथ पार्टनरशिप, अगले महीने पहली इन-गेम परफॉर्मेंस
फ्री फायर गेम डिवेलपर गरेना ने घोषणा की है कि कंपनी लोकप्रिय पॉप-स्टार जस्टिन बीबर के साथ पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के साथ कंपनी फ्री फायर की पांचवी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाली है। डिवेलपर के मुताबिक, इस मौके पर प्लेयर्स के पसंदीदा थीम्ड कंटेंट्स, एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स और गिवअवे गेम का हिस्सा बनेंगे। साथ ही गेम के अंदर और उसके अलावा भी ढेरों कोलैबरेटिव इवेंट्स और ऐक्टिविटीज देखने को मिलेंगी।
अगले महीने होगी जस्टिन की इन-गेम परफॉर्मेंस
फ्री फायर अगले महीने 27 अगस्त को जस्टिन बीबर की इन-गेम परफॉर्मेंस होस्ट करने जा रहा है। कंपनी के 5th एनिवर्सरी सेलिब्रेशंस में जस्टिन का एक्सक्लूसिव ट्रैक रिलीज किया जाएगा। प्लेयर्स को इस दौरान इंटरैक्टिव सेटअप का हिस्सा बनने और कस्टम इमोट्स के साथ प्रतिक्रिया देने, मिनीगेम्स खेलने और जस्टिन बीबर के अवतार के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने जैसे विकल्प दिए जाएंगे। इवेंट से जुड़ी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आएगी।
फैन्स और प्लेयर्स को दिया धन्यवाद
गरेना में प्रोडक्ट ऑफ फ्री फायर हेरॉल्ड टिओ ने कहा, "हमें फैन्स और प्लेयर्स की ग्लोबल कम्युनिटी से जो शानदार सपोर्ट मिला है, उसी ने फ्री फायर को बनाया है और यह सेलिब्रेशन उन्हीं के लिए है।" उन्होंने कहा, "हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि दुनियाभर में म्यूजिक और फैशन को प्रभावित करने वाले जस्टिन बीबर जैसे ग्लोबल आइकन से हमारी पार्टनरशिप हुई है। फ्री फायर 5th एनिवर्सरी सेलिब्रेशंस सबसे बड़ा होगा और हमने ढेरों इवेंट्स लाइनअप किए हैं।"
UTA ई-स्पोर्ट्स टीम ने ब्रेक करवाई डील
जस्टिन बीबर और एजेंसी के मार्केटिंग क्लाइंट गरेना के बीच डील ब्रेक करवाने वाले UTA ई-स्पोर्ट्स के अकाउंट डायरेक्टर ने कहा, "ग्राहक इमर्सिव अनुभव चाहते हैं, जिससे उनके पैशन को खास लेकिन ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ावा मिले।" उन्होंने कहा, "गेम में ब्रैंड और सिलेब्रिटी इंटीग्रेशंस नई बात नहीं है, लेकिन इस स्तर के यूनीक इन-गेम मौके मिलना और इतने बड़े आर्टिस्ट का साथ इस पार्टनरशिप को बाकियों से अलग बना देता है।"
अपने म्यूजिक को लेकर जस्टिन उत्साहित
जस्टिन बीबर ने कहा, "मैं गरेना फ्री फायर के साथ जुड़ते हुए खुश हूं, जिसके साथ मैं दुनियाभर में अपने फैन्स से जुड़ सकूंगा।" पॉप-स्टार ने कहा, "फ्री फायर के साथ यह कोलैबरेशन दिखाएगा कि किस तरह अलग-अलग ढंग से हम म्यूजिक को गेम्स से इंटीग्रेट कर सकते हैं। मैंने गेम की टीम के साथ मिलकर जो काम किया है, उसे सभी के साथ शेयर करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
गेम में आया ब्राजीलियन पॉप स्टार का कैरेक्टर
हाल ही में गरेना के फ्री फायर मैक्स गेम में एक नया कैरेक्टर शामिल किया गया है, जो रियल-लाइफ पॉप आर्टिस्ट और सिंगर पर आधारित है। ब्राजीलियन पॉप स्टार ने A-पैट्रोआ नाम के नए गेम कैरेक्टर को डेडिकेट किया गया एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया है। सिंगर एनिट्टा ने गेम डिवेलपर गरेना के साथ नए कैरेक्टर के लिए खास पार्टनरशिप की है। एनिट्टा ने दावा किया है कि नए कैरेक्टर की सभी डीटेल्स का चुनाव उन्होंने खुद किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2009 में शुरू हुई गरेना कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में है। गरेना की ओर से फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम्स लॉन्च किए गए और दोनों ही स्मार्टफोन गेमर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए, हालांकि भारत में केवल मैक्स टाइटल उपलब्ध है।