क्या सैमसंग ने चुपके से बंद कर दी गैलेक्सी S20 सीरीज? वेबसाइट से फोन गायब
क्या है खबर?
सैमसंग ने बीते दिनों अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S21 लॉन्च की है और इसमें गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल हैं।
इसके बाद कंपनी ने चुपचाप 2020 में लॉन्च की गई गैलेक्सी S20 सीरीज अपनी वेबसाइट से गायब कर दी है।
सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से गैलेक्सी S20 सीरीज के डिवाइस 'आउट ऑफ स्टॉक' दिख रहे हैं।
माना जा रहा है कि साउथ कोरियन कंपनी ने चुपके से इस सीरीज को बंद कर दिया है।
रिपोर्ट
नहीं मिल रहे गैलेक्सी S20 सीरीज के फोन
GizmoChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के तीनों फोन सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर आउट ऑफ स्टॉक दिख रहे हैं।
सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के अलावा अमेरिका और चीन में भी ये डिवाइसेज स्टॉक में नहीं हैं।
सामान्य रूप से बाकी कंपनियां जहां नया लाइनअप लॉन्च करने के बाद पिछले पर डिस्काउंट देती हैं, कंपनी ने गैलेक्सी S20 सीरीज को गायब ही कर दिया है।
बुरी खबर
पुराने फोन्स पर नहीं मिलेगी डील
सैमसंग के पुराने फोन्स ऑनलाइन उपलब्ध ना होना उन यूजर्स के लिए बुरी खबर हो सकती है, जो इन पर अच्छी डील मिलने का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, सैमसंग की वेबसाइट पर पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी S20 FE (फैन एडिशन) खरीदा जा सकता है।
नए गैलेक्सी S21 लाइनअप के लॉन्च होते ही पिछली फ्लैगशिप सीरीज का आउट ऑफ स्टॉक होना सिर्फ संयोग तो नहीं हो सकता।
हालांकि, कंपनी ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
वजह
S21 सीरीज की सेल बढ़ाना चाहती है सैमसंग
पुराने गैलेक्सी S20 लाइनअप को वेबसाइट से हटाने की एक वजह यह भी हो सकती है कि कंपनी नए लाइनअप की सेल बढ़ाना चाहती है।
भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए गए गैलेक्सी S21 मॉडल्स को कंपनी प्रीमियम फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ लेकर आई है।
गैलेक्सी S21 अपनी शुरुआती कीमत के साथ ऐपल आईफोन 12 मिनी और LG के रोटेटिंग डिस्प्ले वाले फोन LG विंग को टक्कर दे सकता है।
विकल्प
थर्ड-पार्टी स्टोर्स से खरीदने का विकल्प
अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा ऑफलाइन मोबाइल स्टोर्स में अभी सैमसंग के 2020 फ्लैगशिप लाइनअप के फोन खरीदे जा सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर सैमसंग वाकई पुरानी सीरीज बंद कर रही है तो थर्ड-पार्टी स्टोर्स पर मौजूद गैलेक्सी S20 का स्टॉक कुछ वक्त में खत्म हो जाएगा इसलिए देर नहीं करनी चाहिए।