फ्री फायर मैक्स में मिल रही है क्रिस्टल एनर्जी, यह है रिवॉर्ड पाने का तरीका
भारत में लोकप्रिय बैटल शूटर गेम्स की लिस्ट में फ्री फायर मैक्स का नाम भी शामिल है और मिडरेंज डिवाइसेज में भी यह शानदार गेमप्ले अनुभव देता है। सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले गेम्स में शामिल फ्री फायर में हाई-क्वॉलिटी ग्राफिक्स के अलावा ढेरों कैरेक्टर्स और मैप्स मिलते हैं। अगर आप रैंक्ड मोड में गेमिंग कर रहे हैं तो क्रिस्टल एनर्जी की मदद से बूस्ट मिल सकता है। आइए इसे इकट्ठा करने और रिवॉर्ड पाने का तरीका समझते हैं।
पिछले सप्ताह शुरू हुआ नया BR रैंक सीजन
फ्री फायर मैक्स में नया बैटल रॉयल (BR) रैंक सीजन 18 जून से शुरू हो चुका है। इस सीजन के दौरान प्लेयर्स को BR रैंक्ड मैचेज खेलने पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे। मिशन के बारे में पूरी जानकारी होने पर आपके रिवॉर्ड्स जीतने की संभावना बढ़ जाती है। लेटेस्ट सीजन में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले टॉप प्लेयर्स को खास क्रिस्टल एनर्जी दी जा रही है। इस क्रिस्टल एनर्जी का इस्तेमाल गेम में बूस्टर की तरह किया जा सकता है।
किस BR रैंक पर मिलेगा कौन सा रिवॉर्ड?
1-BR रैंक के साथ गेमिंग करने पर क्रिस्टल एनर्जी रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगी। 3-BR रैंक वाले मैच में स्कैन प्लेकार्ड और गेम स्ट्रीमर वेपन लूट क्रेट दी जाएगी। इसी तरह 5-BR रैंक वाले मैच में चैंपियन बॉक्सर वेपन लूट क्रेट और बाउंटी टोकन प्ले कार्ड मिलेगा। वहीं, 10-BR रैंक मैचेज खेलने पर 20x रैंपेज बुक टोकन इनाम में मिलेंगे। इन सभी रिवॉर्ड्स का संबंध गेम में प्लेयर की परफॉर्मेंस से होगा।
ऐसे क्लेम कर सकते हैं फ्री क्रिस्टल एनर्जी
अगर आप क्रिस्टल एनर्जी क्लेम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले रैंपेज यूनाइटेड टैब में जाना होगा। इसके बाद मिशन से जुड़े इवेंट सेक्शन में जाने के बाद आपको 'क्लेम' बटन दिखाई देगा। इस क्लेम बटन पर टैप करने के बाद आपको उससे जुड़े रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे। इन रिवॉर्ड्स को गेम लॉबी में मिलने वाली इन-गेम क्रेट से ऐक्सेस किया जा सकेगा और गेमिंग के दौरान इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा।
ओरिजनल फ्री फायर गेम पर लगा बैन
भारत सरकार ने लोकप्रिय गेम फ्री फायर पर इस साल की शुरुआत में बैन लगा दिया है। हालांकि, फ्री फायर मैक्स गेम गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है और इसे बैन नहीं किया गया है। फ्री फायर गेम थर्ड-पार्टी स्टोर्स से डाउनलोड करने का विकल्प अब भी भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है। फिलहाल प्लेयर्स अपने अकाउंट के साथ गेमिंग कर सकते हैं और गेम के सर्वर भारत में पूरी तरह ब्लॉक नहीं किए गए हैं।
भद्दे वॉइस चैट्स कर सकते हैं रिपोर्ट
बैटल रॉयल गेम में अब प्लेयर्स भद्दे वॉइस चैट कॉल्स भी रिपोर्ट कर पाएंगे। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कोई रिपोर्ट भेजे जाने पर ही वॉइस चैट डिटेक्शन किया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा म्यूट बटन में यह नया फीचर शामिल किया गया है, जो किसी प्लेयर को चुनने और रिपोर्ट करने का विकल्प देगा। अगर रिपोर्ट सही मिलती है तो क्रेडिट स्टोर कम कर दिया जाएगा और प्लेयर को तय वक्त तक म्यूट रहना होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2009 में शुरू हुई गरेना कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में है। गरेना की ओर से फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम्स लॉन्च किए गए और दोनों ही स्मार्टफोन गेमर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए, हालांकि भारत में केवल मैक्स टाइटल उपलब्ध है।