AI का उपयोग कर जालसाजों ने व्यक्ति से की ठगी, लगाया 1.50 लाख रुपये का चूना
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये की ठगी की है।
इस ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाजों ने पीड़ित से नकली पुलिस अधिकारी बनकर संपर्क किया था।
पीड़ित ने ठगी की आशंका होने पर जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
ठगी
जालसाजों ने इस तरह की ठगी
पीड़ित को जालसाजों ने पुलिस बनकर कॉल किया और कहा कि आपके बेटे को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। जालसाजों ने पीड़ित से कहा कि बेटे को बचाना चाहते हो तो तुरंत 2 लाख रुपये भेजो।
इसके बाद जालसाजों ने पीड़ित के बेटे के AI से बने ऑडियो को सुनाया, जिसमें वह पिता से मदद मांग रहा था।
पीड़ित ने बेटे को बचाने के लिए जालसाजों को 1.50 लाख रुपये भेज दिया और ठगी का शिकार हो गया।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी अनजान नंबर से आने वाले ऑडियो या वीडियो कॉल को रिसीव ना करें।
कभी भी किसी आपातकालीन स्थिति की बात होने पर संबंधित व्यक्ति के जानने वाले अन्य लोगों से भी बात करें और उसके बाद ही पैसा भेजें।
अपनी वीडियो, फोटो और ऑडियो को सीमित लोगों के साथ ही शेयर करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है।
साइबर ठगी आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।