पुलिस अधिकारी बन जालसाज ने महिला से की ठगी, लगाया 3 लाख रुपये का चूना
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाजों इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। गुरुग्राम से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने 28 वर्षीय महिला से 3 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने नकली वरिष्ठ IPS अधिकारी बनकर पीड़िता से संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है।
इस तरह पीड़िता हुई ठगी की शिकार
शिकायत के अनुसार, पीड़िता को जनवरी में एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एक वरिष्ठ IPS अधिकारी बताया और पीड़िता से कहा कि उसका नाम मनी लांड्रिंग के एक मामले में सामने आया है। पीड़िता को डराने के लिए जालसाजों ने उसके सामने केस से जुड़े नकली सरकारी दस्तावेज दिखाएं। नकली पुलिस अधिकारी ने पीड़िता को केस से बचने के लिए 3 लाख रुपये भुगतान करने को कहा और पीड़िता ने दे दिया।
ऐसी ठगी से किस तरह बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी व्यक्ति और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।