LOADING...
सीमा शुल्क अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति को फंसाया, ठग लिए 4.34 लाख रुपये
अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सीमा शुल्क अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति को फंसाया, ठग लिए 4.34 लाख रुपये

Feb 08, 2024
06:14 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 4 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने उससे सीमा शुल्क अधिकारी बनकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी। ठगी की आशंका होने पर सेक्टर-41 निवासी पीड़ित प्रबल गुप्ता ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ठगी

इस तरह व्यक्ति से जालसाजों ने की ठगी

सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित का संपर्क विदेशी महिला से हुई थी। कथित तौर पर महिला पीड़ित से मिलने भारत आ रही थी। इस बीच पीड़ित को जालसाज ने सीमा शुल्क अधिकारी बनकर कॉल किया और कहा कि उसकी विदेशी दोस्त को हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया है, जिसके पास विदेशी मुद्रा और आभूषण हैं। जालसाज ने केस से बचने के लिए पीड़ित को 4.34 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा और पीड़ित ने पैसा भेज भी दिया।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी कोई ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और मामले के बारे में संबंधित विभाग से ठीक से जानकारी प्राप्त करें। किसी भी अनजान कॉल पर दिए गए निर्देश का पालन न करें इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।