Page Loader
सिम स्वैप कर जालसाज ने की 1 लाख रुपये की ठगी, जानें कैसे बचें
सिम स्वैप कर जालसाज ने की 1 लाख की ठगी (तस्वीर: पिक्साबे)

सिम स्वैप कर जालसाज ने की 1 लाख रुपये की ठगी, जानें कैसे बचें

Aug 02, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हैदराबाद से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज ने सिम स्वैपिंग का अनोखा तरीका अपनाया था। पीड़ित ने जालसाज के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ठगी

पीड़ित से ऐसे हुई ठगी

पीड़ित को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था, जिसमें यह कहा गया था कि एक ऐप की मदद से आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। पीड़ित ने मैसेज पर विश्वास करते हुए लिंक पर क्लिक कर ऐप को इंस्टॉल कर लिया और मांगे गए सभी विवरण को दर्ज कर दिया। इतना करते ही जालसाजों ने पीड़ित के मोबाइल नंबर को ई-सिम में बदलकर उसके जरिए पीड़ित से 1 लाख रुपये की ठगी कर ली।

बचाव

सिम स्वैपिंग से कैसे बचें?

सिम स्वैपिंग से बचने के लिए आपको किसी भी व्यक्तिगत जानकारी का ऑनलाइन खुलासा करने से बचना चाहिए। यदि आपका सिम अचानक से काम करना बंद कर दे तो तुरंत अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को सूचित करें। इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर अपने बैंक अकाउंट की निगरानी करें और कुछ भी गड़बड़ लगे पर बैंक को सूचित करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और कोई अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें।