अमेजन प्राइम वीडियो को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट शुरू करेगी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस
भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी कंपीटिटर कंपनी अमेजन को टक्कर देने के लिए नया तरीका अपना रही है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली कंपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। बता दें, अमेजन पहले ही प्राइम नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस दे रही है। इस कदम के सहारे फ्लिपकार्ट उभरते भारतीय इंटरनेट बाजार पर भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
'फ्लिपकार्ट वीडियोज' के नाम से लॉन्च होगी सर्विस
सूत्रों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसे 'फ्लिपकार्ट वीडियोज' के नाम से लॉन्च किया जाएगा। अमेजन प्राइम की तरह इसमें कंपनी का ऑरिजनल कंटेट नहीं होगा, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर एंटरटेनमेंट शो दिखाए जाएंगे। शो के अलावा इस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में भी उपलब्ध होंगी। हालांकि, इस बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी वॉल्ट डिज्नी और बालाजी टेलीफिल्म्स से लाइसेंस लेगी।
फ्लिपकार्ट प्लस सब्सक्राइबर के लिए फ्री होगी सर्विस
फ्लिपकार्ट की इस सर्विस की खास बात यह होगी कि यह पूरी तरह फ्री होगी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपने प्लस सर्विस सब्सक्राइबर के लिए इसे पूरी तरह फ्री रखेगी। जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट प्लस सर्विस बहुत हद तक अमेजन प्राइम सर्विस की तरह है। इस सर्विस के तहत सब्सक्राइबर को जल्दी डिलीवरी और एक्सक्लूसिव डील का फायदा मिलता है। हालांकि, इसमें अमेजन प्राइम की तरह वीडियो और म्यूजिक सर्विस नहीं है।
फ्लिपकार्ट प्लस के लिए नहीं करना पड़ता कोई भुगतान
अमेजन प्राइम के लिए सब्सक्राइबर को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है, लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस के लिए ऐसा नहीं है। इसके लिए यूजर्स को 300 सुपर कॉइन्स इकट्ठे करने होते हैं। फ्लिपकार्ट हर 100 रुपये की शॉपिंग पर 2 कॉइन्स देती है। यूजर्स को फ्लिपकार्ट वीडियोज के लिए अलग ऐप डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी। यह फ्लिपकार्ट की मेन ऐप में उपलब्ध होगा। कंपनी का मानना है कि शॉपिंग करने और फिल्म देखने के लिए अलग-अलग ऐप की जरुरत क्यों होनी चाहिए।
दीवाली तक शुरू हो सकती है सर्विस
माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट दीवाली से पहले इस सर्विस को शुरू कर सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब यह देखना होगा कि फ्लिपकार्ट की यह सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो को टक्कर देने में कितनी कामयाब होगी। अमेजन पिछले कुछ समय से भारत को ध्यान में रखकर कई शो तैयार कर रही है। इसकी सब्सक्रिप्शन फीस 1,000 रुपये प्रति वर्ष है।