फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल: 50,000 रुपये कीमत पर उपलब्ध होगा आईफोन 13
अगर आपने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज को मिस कर दिया है तो एक बार फिर से तैयार हो जाएं। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपनी नई सेल बिग दशहरा सेल 2022 की घोषणा की है। यह सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सेल के दौरान आईफोन 13 को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
50,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा आईफोन 13
फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल 2022 में आईफोन 13 (128GB) वेरिएंट 50,000 रुपये से कम में कम कीमत में उपलब्ध होगा। वर्तमान में आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये है। इसके अलावा HDFC या अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर को गैर EMI लेनदेन पर 2,000 की छूट मिल सकती है। बता दें, एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,000 रुपये तक की छूट भी ऑफर की जा सकती है।
पिछली बार फ्लिपकार्ट ने रद्द कर दी थी आईफोन 13 की डील
बिग बिलियन डेज सेल के शुरुआती दिनों में आईफोन 13 50,000 रुपये से कम में बिक रहा था और इस बार भी उम्मीद है कि ये 50,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध होगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने आईफोन 13 की सेल को कुछ घंटों के बाद रद्द कर दिया था। इसके बाद फ्लिपकार्ट के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला था। इस सेल के लिए ग्राहक जरुर उम्मीद करेंगे की फ्लिपकार्ट पिछली बार की तरह धोखा न दे।
क्या है आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशन?
आईफोन 13 में फेस ID सेटअप और सेल्फी के लिए टॉप पर एक वाइट नॉच दिया है। डिवाइस में 6.1 इंच की फुल HD+ (1170x2532 पिक्सल) सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिवाइस की डिस्प्ले ओलेओफोबिक कोटिंग के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।
आईफोन 13 के फ्रंट में है 12 मेगापिक्सल का कैमरा
आईफोन 13 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। इसके अलावा फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
आईफोन 13 में हुआ है A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल
आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस अब iOS 16 पर काम करता है। इसमें 3,240mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर हैं।