एक लाख रुपये के अंदर बेस्ट गेमिंग लैपटॉप, जानें और भी खूबियां
बच्चो से लेकर बड़े तक हर कोई मोबाइल या लैपटॉप पर ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से यह सेक्टर अरबों डॉलर का हो गया है। इसके अलावा गेमिंग सेक्टर में करियर बनाने का भी मौका मिलता है। अगर गेमिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक बेहतर लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। यहां हम आपके लिए कुछ गेमिंग लैपटॉप की सूची लेकर आए हैं, जो गेमिंग के लिहाज से बेस्ट हैं।
HP विक्टस 16-e0301aX लैपटॉप
HP विक्टस 16-e0301aX लैपटॉप में 16.1 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 250 निट्स पीक ब्राइटनेस और HD वेबकैम है। लैपटॉप में 70Wh की बैटरी है। लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर दिया गया है, जिसे मॉडल 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 होम पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU है। इसकी कीमत 62,990 रुपये है।
लेनोवो लीजन 5 लैपटॉप
लेनोवो लीजन 5 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 250 निट्स पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन है। लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5 10500H प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए 6GB NVIDIA GeForce RTX 3050 GPU है। यह विंडोज 11 होम के साथ प्री-लोडेड आता है, जिसमें 80Wh की बैटरी है। इसकी कीमत 70,990 रुपये है।
एसर नाइट्रो 5 लैपटॉप
एसर नाइट्रो 5 में 15.6 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-12500H प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 512GB SSD के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 GPU है। यह विंडोज 11 होम पर काम करता है। दावा है, एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसकी कीमत 84,990 रुपये है।
आसुस TUF गेमिंग F15 लैपटॉप
आसुस TUF गेमिंग F15 में 15.6 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i7 11800H प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 GPU है। यह विंडोज 10 पर काम करता है, जिसे विंडोज 11 में अपग्रेड कर सकते हैं। लैपटॉप की कीमत 92,990 रुपये है।
HP ओमन 16 C0138AX लैपटॉप
HP ओमन 16 C0138AX लैपटॉप में 16.1 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल)LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें AMD Ryzen 7 5800H SoC प्रोसेसर है, जिसे 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050Ti GPU है। यह विंडोज 11 होम पर काम करता है। लैपटॉप में 70Wh बैटरी दी गई है। लैपटॉप की कीमत 97,920 रुपये है।