व्हाट्सऐप के ये नए फीचर्स जल्द लॉन्च होंगे, जानें इनके बारे में सबकुछ
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्र के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए अपडेट जारी करने के लिए तैयार है।
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वर्तमान में 'व्यू वन्स', DND के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट, ग्रुप में 1,024 सदस्यों को जोड़ने की अनुमति जैसे कई फीचर पर काम कर रहा है।
व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए प्रीमियम फीचर पर भी काम कर रहा है, ताकि चुनिंदा प्लान पर प्रीमियम फीचर पेश किया जा सके।
आइए इनके बारे में जानें।
#1
व्हाट्सऐप पर जल्द मिलने वाल है एडिट फीचर
व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को एक समय सीमा के अंदर मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट करने की अनुमति देने वाला है।
WabetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ट्विटर की तरह ही एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे।
हालांकि, यह जानकारी स्पष्ट नहीं है कि एक मैसेज को कितनी बार एडिट कर सकेंगे।
#4
अब व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड हो सकेंगे 1,024 सदस्य
व्हाट्सऐप फिर से एक बार ग्रुप के सदस्यों की लिमिट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए मेटा स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने iOS और एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को रोल आउट कर दिया है।
इस फीचर की मदद से किसी भी ग्रुप में 1,024 यूजर्स को ऐड किया जा सकेगा।
इसके अलावा कंपनी 'Pending Group Participants' फीचर लेकर जल्द आने वाली है, जिसमें एडमिन यह भी देख सकेंगे कि कौन यूजर्स ग्रुप में जुड़ना चाह रहे हैं।
#3
कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने की होगी अनुमति
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने की अनुमति प्रदान करने वाला है। इसके साथ ही यह सुविधा यूजर्स को सर्च ऑप्शन के जरिए किसी भी डॉक्यूमेंट को खोजने में मदद करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा।
फिलहाल, व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को कैप्शन के साथ फोटो, वीडियो और GIF भेजने की अनुमति देता है।
#4
'व्यू वन्स' फीचर को मिलेगा जरूरी अपडेट
व्हाट्सऐप के 'व्यू वन्स' फीचर में एक बड़ी कमी थी, जिसे कंपनी ने ठीक कर दिया है। अब कोई भी यूजर्स 'व्यू वन्स' मैसेज का स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएगा।
यह सुविधा वर्तमान में कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।
'व्यू वन्स' फीचर का मकसद यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देना था, क्योंकि इसके जरिए भेजी गई मीडिया फाइल्स रिसीवर की गैलरी में सेव नहीं होतीं।
#5
DND के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए API (एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) पर काम कर रहा है। इसमें यूजर्स को 'Do not Disturb' मोड के दौरान आईं मिस्ड कॉल की जानकारी मिल सकेगी।
जब आपके व्हाट्सऐप में 'Do not Disturb' मोड ऑन होगा तो इस दौरान आई हुईं मिस्ड कॉल की जानकारी चैट बॉक्स और कॉल हिस्ट्री में दिखेगी।
इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।