छात्रों के लिए 40,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच बेहतरीन लैपटॉप, जानें खासियत
मोबाइल की तरह धीरे-धीरे लैपटॉप भी आम जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है, लॉकडाउन के बाद से लैपटॉप की मांग बढ़ी है। पढ़ाई से लेकर प्रोफेशनल काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल वर्क फ्रॉम होम के लिए होने लगा है। जब बात पढ़ाई की होती है तो सबसे पहले बजट लैपटॉप की खोज होती है। ऐसे में छात्रों के लिए यहां पर कुछ लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं, जो कम कीमत और बेहतर फीचर के साथ उपलब्ध है।
आसुस वीवोबुक 15
आसुस वीवोबुक 15 सबसे किफायती कॉम्पैक्ट नोटबुक में से एक है। इसमें 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 15.6 इंच की HD+ (768x1366 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 220 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया गया है। यह विंडोज 11 पर चलता है। एक बार चार्ज करने पर यह छह घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। आसुस वीवोबुक 15 की कीमत 25,990 रुपये है।
इंफीनिक्स इनबुक X1
कम बजट में अभी हाल ही में लॉन्च हुए इंफीनिक्स इनबुक X1 एक अच्छा विकल्प है। इसमें 14 इंच का फुल HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। लैपटॉप 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज से जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 पर काम करता है। एक बार चार्ज करने पर यह चार घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। इसकी कीमत 34,499 है।
लेनोवो आइडियापैड 3
कम बजट की सूची में लेनोवो आइडियापैड 3 भी शामिल है। इसमें 14 इंच के फुल HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 220 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 256GB SSD स्टोरेज से जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 पर भी चलता है। एक बार चार्ज करने पर यह सात घंटे तक काम कर सकता है। इसकी कीमत 35,290 रुपये है।
HP 14S लैपटॉप
HP 14S में 14 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 16GB तक रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ गया है। यह विंडोज 11 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार चार्ज करने पर नौ घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इस लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये है।
एसर एस्पायर 3
एसर एस्पायर 3 में 15.6 इंच की फुल HD (1080x1920 पिक्सल)LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें AMD Radeon R4 का इस्तेमाल है। इसमें 36.7Wh की बैटरी और यह विंडोज 11 पर काम करता है। इसकी कीमत 38,490 रुपये है।