Page Loader
वैक्यूम क्लीनर कंपनी ने बनाए 'अनोखे' हेडफोन्स, मिलेगा बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर
डायसन की ओर से नए हेडफोन्स लॉन्च किए गए हैं। (फोटो: डायसन)

वैक्यूम क्लीनर कंपनी ने बनाए 'अनोखे' हेडफोन्स, मिलेगा बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर

Apr 01, 2022
01:13 pm

क्या है खबर?

वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी डायसन की ओर से डायसन जोन नाम से नए हेडफोन्स लॉन्च किए गए हैं। वैक्यूम और एयर-फ्लो टेक्नोलॉजी के साथ काम करने वाली कंपनी ने इन हेडफोन्स में एक एयर प्यूरीफायर भी शामिल किया है। इनमें मिलने वाले बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर के साथ म्यूजिक सुनने के साथ-साथ साफ हवा में सांस ली जा सकेगी। पहले वियरेबल के लिए डायसन ने यह खास इनोवेशन करने का फैसला किया।

डिजाइन

बेहद अलग है डायसन हेडफोन का डिजाइन

डायसन जोन हेडफोन्स देखने में भी बाकी विकल्पों से अलग हैं। इनमें दो बड़े इयर कप्स को ऊपर दिए गए हेडबैंड से कनेक्ट किया गया है और इन्हें एक्सटेंड कर तीसरा हिस्सा मास्क की तरह चेहरे पर पहना जा सकेगा। ऐसा डिजाइन पहले किसी भी प्रोडक्ट में देखने को नहीं मिला है। डायसन जोन किसी साइंस-फिक्शन फिल्म के डिवाइस जैसा लगता है और इससे कान, आंख और नाक तीनों कवर होते हैं।

ऑडियो

ऑडियो क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं

डायसन जोन एयर प्यूरिफाइंग हेडफोन्स वियरेबल टेक्नोलॉजी में कंपनी का पहला कदम है। फंक्शनैलिटी की बात करें तो डायसन ने इन हेडफोन्स को नॉइस-कैंसिलिग, हाई-फिडेलिटी ओवर-इयर हेडफोन्स कहा है। कंपनी की मानें तो एयर प्यूरिफिकेशन वाले फंक्शन के बावजूद इन हेडफोन्स से मिलने वाले ऑडियो की क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है। इनके साथ ऐक्टिव नॉइस कैंसलिंग (ANC), लो-डिस्टॉर्शन और एक न्यूट्रल फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स मिलने की बात कही गई है।

सॉल्यूशन

नॉन-कॉन्टैक्ट सॉल्यूशन होंगे ये हेडफोन्स

कंपनी ने कहा है कि म्यूजिक सुनाने के साथ-साथ डायसन जोन हेडफोन्स यूजर्स को नाक और मुंह से प्यूरिफाइड हवा भी देंगे। डायसन ने बताया है कि इसकी एयर फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी को इसकी मार्की एयर क्वॉलिटी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट तैयार कर रही है। हेडफोन्स को 'नॉन-कॉन्टैक्ट सॉल्यूशन' के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है, जिससे इसे पहनना आसान हो। इन्हें फुल-फेस कॉन्टैक्ट के बिना कंट्रोल और ऑपरेट किया जा सकेगा।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने शेयर किया शॉर्ट वीडियो

फिल्टरेशन

99 प्रतिशत तक साफ हो जाएगी हवा

कंपनी ने बताया है कि हेडफोन्स में मिलने वाले डुअल-लेयर फिल्टर्स की मदद से साफ हवा यूजर्स को मिलेगी। निगेटिवली चार्ज्ड इलेक्ट्रोसॉनिक फिल्टर के साथ यह डिवाइस धूल और एलर्जी से जुड़े पार्टिकल्स सांसों तक नहीं पहुंचने देगी। इसके अलावा पोटैशियम-एनरिच्ड कार्बन लेयर के साथ NO2 और SO2 जैसे प्रदूषकों को दूर रखेगी। इसमें मिलने वाला कंप्रेसर प्यूरिफाइड हवा को यूजर के मुंह और नाक तक पहुंचाएगा और इसमें मैग्नेटिक अटैचमेंट्स मिल सकते हैं।

प्रोटोटाइप

छह साल की रिसर्च से बनाया प्रोडक्ट

डायसन ने बताया है कि नए प्रोडक्ट को 500 प्रोटोटाइप्स तैयार करने के बाद लंबी रिसर्च के साथ तैयार किया गया है। कंपनी की योजना एयर-प्यूरिफाइंग हेडफोन्स ग्लोबल मार्केट में बेचने की है और इसकी बिक्री इस साल की दूसरी छमाही से शुरू हो सकती है। यानी कि सितंबर तक ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी सभी प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी अगले कुछ महीनों में शेयर कर सकती है।