फायर-बोल्ट डेस्टिनी स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी फायर-बोल्ट ने भारतीय बाजार में फायर-बोल्ट डेस्टिनी नामक एक आकर्षक और प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बिक्री पर उपलब्ध होगी। फायर-बोल्ट डेस्टिनी को कंपनी ने पिंक, बेज, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया है। यह जिंक मिश्र धातु फ्रेम और एल्यूमीनियम मिश्र धातु बटन के साथ बनाई गई है।
फायर-बोल्ट डेस्टिनी के फीचर्स
फायर-बोल्ट डेस्टिनी में 360x360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.39 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। यह हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकर जैसे अन्य फीचर्स से लैस है। 123 स्पोर्ट्स मोड के साथ स्मार्टवॉच खेल गतिविधियों को सटीक रूप से ट्रैक करती है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस यह स्मार्टवॉच वॉयस असिस्टेंट के साथ भी अच्छे से काम करती है।